राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जाहिदा खान का ऑफिशियल फेसबुक हैंडल हैक, मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी - ETV bharat Rajasthan News

कामां विधायक एवं शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान का ऑफिशियल फेसबुक हैंडल हैक (Minister Zahida Khan FB hack) होने की जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी. साथ ही अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Zahida Khan Facebook page hack
जाहिदा खान का ऑफिशियल फेसबुक हैंडल हैक

By

Published : Sep 10, 2022, 3:51 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां विधायक एवं शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान का ऑफिशियल फेसबुक हैंडल हैक (Minister Zahida Khan FB hack) हो गया. जिसकी जानकारी शुक्रवार देर रात को मंत्री जाहिदा खान ने ट्वीट के जरिए दी है. साथ ही इस संबंध में मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को जानकारी देते हुए मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. हालांकि इससे पहले भी मंत्री जाहिदा का फेसबुक पेज हैक हुआ था.

मंत्री जाहिदा खान ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पुनः मेरा ऑफिशियल फेसबुक हैंडल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा (Zahida Khan tweet on FB hack) हैक कर लिया गया है. यह दूसरी बार है जब मंत्री जाहिदा खान का फेसबुक पेज हैक किया गया हो. हालांकि उस मामले का आज तक पुलिस की ओर से खुलासा नहीं किया गया है. मंत्री जाहिदा खान ने पुलिस के अधिकारियों को जानकारी देकर अज्ञात व्यक्ती के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

मंत्री जाहिदा खान का ट्वीट

पढे़ं. Rajasthan Governor Twitter account hacked : राज्यपाल कलराज मिश्र का टि्वटर अकाउंट हैक, 2 घंटे बाद अकाउंट रिकवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details