राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विश्वेन्द्र सिंह ने गोवंशों की मौत का जिम्मेदार भाजपा को ठहराया, कहा- गो शालाओं पर ध्यान नहीं दिया, केवल स्लोगनबाजी की - भरतपुर गोशाला खराब स्थिति

प्रदेश के पर्यटन और देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह मंगलवार भरतपुर पहुंचे. यहां उन्होंने गोशालाओं में मरती गायों के हालात जानने के लिए गोशालाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान पर्यटन मंत्री ने भाजपा पर तंज भी कसा और कहा कि भाजपा के राज में इन गोशालाओं की स्थिति बदतर हो गई है. अब हमारी सरकार है जल्द ही परिस्थितियां कुछ और ही होंगी.

भरतपुर लेटेस्ट न्यूज, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, विश्वेन्द्र सिंह लेटेस्ट न्यूज, vishvendra singh latest news, vishvendra singh in bharatpur, bharatpur cowshed bad condition, भरतपुर गोशाला खराब स्थिति
भरतपुर पहुंचे पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह

By

Published : Jan 21, 2020, 3:36 PM IST

भरतपुर.राजस्थान के पर्यटन और देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह मंगलवार शहर में स्थित दो गोशालाओं पर स्थिति देखने के लिए आए. यहां उन्होंने नगर निगम की ओर से संचालित गोशाला आश्रय स्थल और गढ़ी सांवलदास का निरीक्षण किया.

भरतपुर पहुंचे पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह

निरीक्षण के बाद मंत्री विश्नेंद्र सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि गोशाला में रह रही गायों की हालत ज्यादा अच्छी नहीं है. हम सभी को इनके सुधार के प्रयास करने होंगे. मंत्री का कहना है कि गोशाला में गोवंशों की की बीमारी और और सांडों के हमले में मौत हो रही है, जिस पर ध्यान दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- खबर का असर: 600 शहरवासियों के चेहरे पर लौटी रौनक, नगर परिषद फिर से तैयार करेगा न्यू पाली आवास योजना

उन्होंने कहा की कई गोशाला ऐसी भी है. जिनकी जमीन पर अतिक्रमण है, ऐसी जमीनों को भी जल्द खाली करवाया जाए. पर्यटन मंत्री ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अब से पहले 20 वर्ष तक भाजपा का नगम में शासन था. उस समय गोशालाओं पर ध्यान नहीं दिया गया. लेकिन अब हमारी सरकार है और निगम में भी हमारे मेयर है, तो जल्दी ही परिस्थितियां कुछ और होंगी.

इसके बाद जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के निर्देश के तुरंत बाद ही एक टीम को भेजकर जिन गोशालाओं में दवाओं की कमी थी, उनको जल्द ही उपलब्ध करवाने के आदेश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details