राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वॉयस सैंपल मामला : अनिरुद्ध सिंह ने पिता मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बयान का किया विरोध...बोले-मंत्री गजेंद्र की नहीं है आवाज - Vishvendra Singh target Gajendra Singh Shekhawat

राज्य में सरकार गिराने के मामले में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने हाल ही एक प्रेस वार्ता कर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को वॉयस सैंपल नहीं देने को लेकर आरोप लगाए थे. इसके बाद विश्वेंद्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध सिंह पिता के खिलाफ बयान दिया (Vishvendra Singh son on voice sample case) है. अनिरुद्ध ने एक ट्वीट कर कहा कि ये आवाज गजेंद्र सिंह शेखावत की नहीं है.

Minister Vishvendra Singh son on voice sample case, gave opposite statement
वॉयस सैंपल मामला : अनिरुद्ध सिंह ने किया अपने ही पिता मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बयान का विरोध...बोले- मंत्री गजेंद्र की नहीं है आवाज

By

Published : Aug 6, 2022, 11:25 PM IST

भरतपुर.सरकार गिराने की कोशिश मामले में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह की ओर से (Vishvendra Singh son on voice sample case) केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के वॉयस सैंपल देने के बयान पर अब उनके ही पुत्र अनिरुद्ध सिंह ने विरोधी बयान दिया है. अनिरुद्ध सिंह ने ट्वीट कर अपने ही पिता बयान के खिलाफ कहा है कि वो आवाज केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की नहीं है.

अनिरुद्ध सिंह के ट्वीट के बाद एक बार फिर से भरतपुर राजघराने की आपसी खींचतान सार्वजनिक हो गई है. अनिरुद्ध सिंह ने ट्वीट कर कहा कि आवाज केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की नहीं बल्कि जयपुर खातीपुरा की रॉयल हेरीटेज हवेली के डायरेक्टर प्रदीप सिंह की है. अनिरुद्ध सिंह के ट्वीट के जवाब में तमाम लोगों ने पक्ष और विपक्ष में ट्वीट किए हैं. मंत्री पुत्र के इस ट्वीट के साथ ही एक बार फिर से भरतपुर राजघराने की आपसी कलह एक फिर चर्चा में आ गई है. गौरतलब है कि पहले भी अनिरुद्ध सिंह ने कई बार ट्विटर पर अपने ही पिता के खिलाफ ट्वीट किए थे, जिसमें उन्होंने कई पारिवारिक मुद्दों को सार्वजनिक किया था.

पढ़ें:मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत वॉइस सैंपल देने से क्यों कतरा रहे- विश्वेंद्र सिंह

मंत्री विश्वेंद्र के इस बयान पर किया ट्वीट:विश्वेंद्र सिंह ने 5 अगस्त को प्रेस वार्ता में कहा था कि मानेसर मामले में राजस्थान पुलिस कई बार मंत्री शेखावत के वॉयस सैंपल लेने की कोशिश कर चुकी है. लेकिन शेखावत वॉयस सैंपल देने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब मैं वॉइस सैंपल देने को तैयार हूं, तो केंद्रीय मंत्री शेखावत वॉयस सैंपल देने से क्यों झिझक रहे (Vishvendra Singh target Gajendra Singh Shekhawat) हैं. इसी बयान पर अनिरुद्ध ने ट्वीट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details