राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कश्मीर में ट्रक ड्राइवरों को आतंकी मार रहे हैं और केन्द्र सरकार हालात ठीक बता रही है : विश्वेन्द्र सिंह - कश्मीर में आतंकी हमला

भरतपुर पहुंचे मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने जम्मू कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला गलत था. अब केंद्र सरकार उसे सही साबित करने में लगी है.

minister vishvendra singh, कश्मीर में आतंकी हमला

By

Published : Oct 25, 2019, 7:28 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 8:05 PM IST

भरतपुर. पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला बिलकुल गलत था और अब उसे केंद्र सरकार सही साबित करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ आतंकी ट्रक ड्राइवरों को गोली मार रहे हैं तो वहीं दूसरी और केन्द्र सरकार कश्मीर के हालात ठीक बता रही है.

कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद हालात सामान्य नहीं

केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह शहर के सेंट पीटर स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने आए. जहां उन्होंने कहा कि 370 हटने का नतीजा हमारे निर्दोष लोगों को भुगतना पड़ रहा है. पिछले 15 दिनों में जिले के मेवात इलाके से जम्मू कश्मीर के शोपियां में गए ट्रक ड्राइवरों और खलासियों की आतंकियों द्वारा हत्या कर दी जाती है और उनके ट्रक को आग के हवाले कर दिया जाता है. ऐसी घटनाओं पर केंद्र सरकार का दायित्व बनता है कि वह देश के लोगों की रक्षा करें.

पढ़ें: प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान...16 नवंबर को होगा मतदान

उन्होंने कहा कि सरकार को फिर से अनुच्छेद 370 को लेकर सोचना चाहिए. क्योंकि सरकार के इस फैसले से कश्मीर पूरी तरह बर्बाद हो गया. अनुच्छेद 370 हटाना गलत साबित हुआ है. लोग सामान खरीदने के लिए जम्मू-कश्मीर जाते हैं और वहां पर उनकी आतंकियों द्वारा हत्या कर दी जाती है. इससे ज्यादा जम्मू कश्मीर की हालत क्या खराब होगी. सरकार को उचित इंतजाम करने चाहिए ताकि लोग स्वछंद वातावरण में अपनी जिंदगी बसर कर सके.

Last Updated : Oct 25, 2019, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details