भरतपुर.जिले में शुक्रवार को प्रदेश के चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने पत्रकारों से बातचीत की. गर्ग ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए आरक्षण की व्यवस्था में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने काफी सुधार किया है. जो उन गरीब लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा, जिन परिवारों की सालाना आय 8 लाख रुपए से कम है.
चिकित्सा राज्य मंत्री ने आगामी निकाय चुनाव को लेकर स्पष्ट कर दिया कि आरएलडी भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यदि आरएलडी के साथ गठबंधन करती है तो ठीक है और अगर नहीं करती है तो आरएलडी अकेले ही चुनाव लड़ेगी. गौरतलब है कि निकाय चुनाव में गठबंधन करने को लेकर जहां एक तरफ मंत्री सुभाष गर्ग ने गठबंधन करने की इच्छा जताई थी. वहीं पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने इसका खंडन करते हुए गठबंधन नहीं करने और कांग्रेस के अकेले ही चुनाव लड़ने की बात कही थी.