भरतपुर. नगर विकास न्यास के सभागार में बुधवार को तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में चम्बल पेयजल योजना की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में निर्धारित समय में योजना के तहत पाईप लाईन नहीं बिछाने और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल मुहैया नहीं कराने पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की.
तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने निर्देश देते हुए कहा कि कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी. बैठक में डाॅ. गर्ग ने निर्देश दिये कि चम्बल परियोजना के अभियंता क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर सुनिश्चित करें कि कार्यकारी एजेन्सी समय पर कार्य कर रही है अथवा नहीं. यदि एजेन्सी कोई लापरवाही बरत रही है तो उसे नोटिस जारी करें. जिन गांवों के कुछ मौहल्लों में सर्वे के दौरान पीएसपी नहीं लगाने की बात सामने आई है, ऐसे मोहल्लों में फिर से सर्वे कर पीएसपी लगवाऐं, जिससे मोहल्लेवासियों को पेयजल मुहैया हो सके.