भरतपुर. चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग बुधवार को भरतपुर पहुंचें. उन्होंने मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली. बताया जा रहा है कि उन्होंने इस दौरान कोरोना महामारी के खात्मे को लेकर अधिकारियों से सुझाव भी लिए. साथ ही इस दौरान उन्होंने कोरोना जांच को लेकर शुरू हुई लैब की स्थिति भी जानी.
पढ़ें:एयरलाइंस ने फिर शुरू की बुकिंग...1 जून से शुरू हो सकता है फ्लाइट का संचालन
बैठक के बाद सुभाष गर्ग ने बताया कि मंगलवार से कोरोना टेस्ट के लिए लैब शुरू हो गई है. इसके बाद भरतपुर में ही जांच की जाएगी. बुधवार को 119 सैंपल का टेस्ट किया गया है. कुछ दिन बाद लैब में ऑटोमेटिक एनालाइजर लगने के बाद जाना एक हजार टेस्ट हो सकेंगे. साथ ही कहा कि जिला आरबीएम अस्पताल और जनाना अस्पताल की कमियों को दूर करने के लिए सभी विधायक अपने कोष से पैसे दें, जिससे दोनों अस्पताल एक संभाग स्तर का अस्पताल बन सके. फिलहाल जनाना अस्पताल में ब्लड बैंक नहीं है, जल्द ही जनाना अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू की जाएगी.
पढ़ें:सरकारी राशन की दुकानों पर मिल सकेगा रोजमर्रा का सामान, ऑनलाइन नंबर जारी- खाद्य मंत्री
उन्होंने कहा कि सरकार के सामने निरोगी राजस्थान के बाद कोविड-19 की चुनौती आ गई है. लेकिन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में लड़ाई लड़कर सरकार कोविड-19 पर कंट्रोल कर रही है. साथ ही ये एक राहत की खबर है कि भरतपुर में पिछले कई दिनों से कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया है. निश्चित ही हम कोविड-19 से जीतेंगे. साथ ही जो मरीज भरतपुर से रेफर किए जाते हैं, जल्द ही अस्पतालों में पूरी सुविधा होने के बाद उनको रेफर नहीं किया जाएगा. हर तरह के मरीजों का भरतपुर के अस्पतालों में ही इलाज होगा.