भरतपुर.राजस्थान के चिकित्सा राज्य मंत्री शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस द्वारा आयोजित होने वाली रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भरतपुर पहुंचे, जहां उन्होंने दिल्ली के पटियाला कोर्ट द्वारा निर्भया केस के आरोपियों को सजा के आने वाले फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा उन्हें उम्मीद है की निर्भया मामले के सभी आरोपियों को फांसी की सजा मिलेगी और इससे पीड़ित परिवार और देश को राहत मिलेगी.
उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से महिला अत्याचार और दुष्कर्म के मामले हो रहे हैं, जैसे हैदराबाद और उन्नाव के मामले घटित हुए है लेकिन, कोई भी अपराध होता है तो उसकी न्यायिक प्रक्रिया है. जिसके तहत सजा देने के प्रावधान है. निर्भया मामला में काफी देरी हुई है लेकिन, आज कोर्ट का फैसला आ रहा है और कोर्ट को जो भी निर्णय होगा वह उचित होगा.