राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग पहुंचें भरतपुर, कर्फ्यू क्षेत्र का लिया जायजा - Minister of State for Medicine and Health Dr. Subhash Garg

चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग सोमवार को भरतपुर पहुंचें. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर शहर में लगाए गये कर्फ्यू क्षेत्र का जायजा लिया. साथ ही आगरा जिले से लगी सीमाओं को सख्ती से सील करने के दिशा निर्देश दिए.

bharatpur news, rajasthan news, hindi news, corona virus
चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया भरतपुर का दौरा

By

Published : May 4, 2020, 9:11 PM IST

भरतपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग सोमवार को भरतपुर पहुंचे और शहर के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र एवं आगरा जिले की सीमाओं से लगे चेक पोस्टों का अवलोकन किया. इसके साथ ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सीमाओं को सख्ती से सील करें ताकि कोई व्यक्ति आगरा की तरफ से भरतपुर जिले में प्रवेश नहीं कर सके.

चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया भरतपुर का दौरा

उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के बेहतर कार्य पर चिकित्साकर्मियों, पुलिस व प्रशासन के कार्मिकों को बधाई दी. साथ ही कहा कि आगामी दिनों में भी इसी तरह जिम्मेदारी से कार्य कर जिले को कोरोना मुक्त करना है. चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. गर्ग ने नगर निगम मेयर को निर्देश दिये कि लाॅकडाउन के दौरान शहर में से आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भिजवाएं. इस बैठक में नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राजेश गोयल, नगर निगम आयुक्त नीलिमा तक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. मूलसिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक शहर हवासिंह भी उपस्थित रहे.

डाॅ. गर्ग ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में उल्लेखनीय कार्य करने पर चिकित्सालय के सभी कार्मिकों को बधाई देते हुये कहा कि यदि आगरा से दो संक्रमित व्यक्ति नहीं आते तो भरतपुर, भीलवाड़ा माॅडल से अधिक सफल माॅडल के रूप में बन सकता था. सभी कार्मिकों ने मिलकर 112 संक्रमित रोगियों में से 103 को नेगेटिव कर उल्लेखनीय कार्य किया है. उन्होंने शहरवासियों से भी आग्रह किया है कि वे लाॅकडाउन के नियमों की पालना कर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये नगर निगम ने 75 लाख रुपये की सहायता प्रदान की.

पढ़ें-4 मई से शुरू होगी प्लाज्मा थेरेपी और टेलीमेडिसिन की सुविधा : CM गहलोत

चिकित्सा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग के आग्रह पर कोरोना संक्रमण के बचाव के लिये आवश्यक दवाइयां, सामग्री एवं उपकरण खरीदने के लिये नगर निगम ने 75 लाख रुपये जिला आरबीएम के लिए सौंपे हैं..

ABOUT THE AUTHOR

...view details