भरतपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग सोमवार को भरतपुर पहुंचे और शहर के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र एवं आगरा जिले की सीमाओं से लगे चेक पोस्टों का अवलोकन किया. इसके साथ ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सीमाओं को सख्ती से सील करें ताकि कोई व्यक्ति आगरा की तरफ से भरतपुर जिले में प्रवेश नहीं कर सके.
उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के बेहतर कार्य पर चिकित्साकर्मियों, पुलिस व प्रशासन के कार्मिकों को बधाई दी. साथ ही कहा कि आगामी दिनों में भी इसी तरह जिम्मेदारी से कार्य कर जिले को कोरोना मुक्त करना है. चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. गर्ग ने नगर निगम मेयर को निर्देश दिये कि लाॅकडाउन के दौरान शहर में से आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भिजवाएं. इस बैठक में नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राजेश गोयल, नगर निगम आयुक्त नीलिमा तक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. मूलसिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक शहर हवासिंह भी उपस्थित रहे.