राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर के इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट पर है विशेष फोकस - डॉ. सुभाष गर्ग - डॉ. सुभाष गर्ग सार्वजनिक अभिनन्दन कार्यक्रम

भरतपुर में शनिवार को चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग सार्वजनिक अभिनन्दन कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि विकास में सभी वर्ग, जातियों, धर्म और राजनैतिक दलों के सभी लोगों का सहयोग आवश्यक है, तभी विकास को अपेक्षित गति मिल सकेगी. इस कार्य में वार्ड पार्षदों की भी अहम भूमिका रहेगी. उन्होंने कहा कि भरतपुर शहर के इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट पर उनका विशेष फोकस है.

डॉ. सुभाष गर्ग सार्वजनिक अभिनन्दन कार्यक्रम, Dr. Subhash Garg Public Greetings Program
डॉ. सुभाष गर्ग सार्वजनिक अभिनन्दन कार्यक्रम

By

Published : Mar 13, 2021, 10:12 PM IST

भरतपुर. शहर में शनिवार को चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग एक सार्वजनिक अभिनन्दन समारोह में पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि शहर में जलभराव, गंदे पानी की निकासी और बेहतर सडकें और नालियां बनाने के लिए इस बार राज्य सरकार ने बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. इस राशि का समुचित उपयोग हो इसके लिए सभी पार्षदों को जागरूक और सहयोगात्मक रवैया रखकर कार्य करना होगा. शहर की सीएफसीडी को पक्का कराने के साथ ही सड़कों और नालियों का निर्माण भी ड्रोन सर्वे की ओर से तय किए गए मानकों के अनुसार कराए जाएंगे.

डॉ. सुभाष गर्ग सार्वजनिक अभिनन्दन कार्यक्रम

डॉ. गर्ग ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर से राज्य सरकार की ओर से प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसमें कृषि भूमि के नियमन का कार्य किया जाएगा और शहरवासियों को पट्टे दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को जलजीवन योजना के तहत प्रत्येक घरों में नलों की ओर से स्वच्छ एवं पर्याप्त चम्बल पेयजल मुहैया कराने की स्वीकृति जारी करा दी गई है.

भरतपुर की सुजानगंगा नहर के जीर्णोद्धार और विकास के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे है. उन्होंने बताया कि सुजान गंगा के चारों ओर लोहे के तारों की फेंन्सिग के अलावा पानी को साफ करने के लिए एचटीपी संयत्र स्थापित कराए जाएंगे. सरकार यह भी प्रयास करेगी कि इसे पीपीपी मोड पर निजी संस्था को सौंपा जाएं, ताकि इसका समुचित विकास हो सके.

उन्होंने बताया कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के लिए चम्बल पानी उपलब्ध कराने के लिए 570 करोड़ रुपए की योजना बनाई गई है, जिसकी डीपीआर का कार्य शीघ्र शुरू होगा. इसके अलावा आगरा से मथुरा रोड को जोड़ने के लिए बनाए जाने वाले बाईपास निर्माण की स्वीकृति भी शीघ्र जारी कराई जा रही है.

पढ़ें-जैसलमेर के लोक कलाकार दपु खान का निधन, Coke Studio सिंगर से थे मशहूर

डॉ. गर्ग ने बताया कि शहर के श्मशान घाटों और कब्रिस्तान को बेहतर बनाने का कार्य कराया जा रहा है और वे स्वयं इस कार्य का अवलोकन करेंगे. उन्होंने बताया कि भरतपुर शहर में बन्दरों और आवारा पशुओं की समस्या से निजात पाने के प्रयास भी कराएं जा रहे हैं. नगर निगम की ओर से नन्दीशाला का निर्माण कराया गया है और शीघ्र ही सेवर ब्लॉक स्तर पर भी गौशाला खोली जाएगी. निगम की ओर से बनाई गई गौशाला को आयवर्धक बनाने की दृष्टि से गोबर के विभिन्न उत्पाद तैयार कराए जाने की योजना भी है. भरतपुर में भी प्रदूषण रहित उद्योग शुरू कराने के प्रयास किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details