भरतपुर. शहर में शनिवार को चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग एक सार्वजनिक अभिनन्दन समारोह में पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि शहर में जलभराव, गंदे पानी की निकासी और बेहतर सडकें और नालियां बनाने के लिए इस बार राज्य सरकार ने बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. इस राशि का समुचित उपयोग हो इसके लिए सभी पार्षदों को जागरूक और सहयोगात्मक रवैया रखकर कार्य करना होगा. शहर की सीएफसीडी को पक्का कराने के साथ ही सड़कों और नालियों का निर्माण भी ड्रोन सर्वे की ओर से तय किए गए मानकों के अनुसार कराए जाएंगे.
डॉ. गर्ग ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर से राज्य सरकार की ओर से प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसमें कृषि भूमि के नियमन का कार्य किया जाएगा और शहरवासियों को पट्टे दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को जलजीवन योजना के तहत प्रत्येक घरों में नलों की ओर से स्वच्छ एवं पर्याप्त चम्बल पेयजल मुहैया कराने की स्वीकृति जारी करा दी गई है.
भरतपुर की सुजानगंगा नहर के जीर्णोद्धार और विकास के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे है. उन्होंने बताया कि सुजान गंगा के चारों ओर लोहे के तारों की फेंन्सिग के अलावा पानी को साफ करने के लिए एचटीपी संयत्र स्थापित कराए जाएंगे. सरकार यह भी प्रयास करेगी कि इसे पीपीपी मोड पर निजी संस्था को सौंपा जाएं, ताकि इसका समुचित विकास हो सके.