भरतपुर. गृह रक्षा राज्य मंत्री भजनलाल जाटव गुरुवार को आरबीएम जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में पीपीई किट पहनकर मरीजों के हालचाल जानने पहुंचे. यहां उन्होंने मरीजों के परिजनों से और मरीजों से हालचाल जाने और उपचार व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी जुटाई. अस्पताल प्रबंधन को मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश भी दिए. इससे पहले गृह रक्षा राज्य मंत्री भजन लाल जाटव ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
गृह रक्षा राज्यमंत्री भजन लाल जाटव गुरुवार शाम को आरबीएम अस्पताल स्थित कोविड वार्ड के रोगियों का मनोबल बढ़ाने के लिए दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने मरीजों और परिजनों से बातचीत कर उपचार व्यवस्थाओं के बारे में पूछा. साथ में मौजूद अस्पताल पीएमओ डॉ. जिज्ञासा साहनी को मरीजों और परिजनों की सभी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए. साथ ही चिकित्सालय के पुराने ट्रॉमा सेंटर में संचालित ओपीडी और सेंपलिंग सेंटर की व्यवस्थाएं देखी. इससे पहले राज्य मंत्री भजन लाल जाटव ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रभावी नियंत्रण के लिए बेहतर प्रबंधन को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई समेत प्रशासनिक एवं चिकित्सा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.