राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत का पलीता लगाने में लगे उन्ही के मंत्री...सुभाष गर्ग के बयान की हो रही चौतरफा निंदा - bharatapur ki taja khabaren

भरतपुर में शुक्रवार को डॉक्टर दंपति की हत्या मामले की और जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा करने शनिवार को चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग भरतपुर पहुंचे. इस अवसर पर डॉ गर्ग ने कहा कि हत्याकांड को 'पुरानी गलती' की सजा बताया, तो वहीं भाजपा सांसद रंजीता कोली पर हमले मामले पर भी विवादित बयान दिया.

Dr Subhash Garg, Minister of State for Dr Couple Murder
राज्यमंत्री के विवादित बयान

By

Published : May 29, 2021, 3:39 PM IST

Updated : May 29, 2021, 7:25 PM IST

भरतपुर. भरतपुर में 24 घंटे के अंतराल में दो बड़ी घटनाओं ने पूरे देश का ध्यान खींचा. पहले आधी रात को भाजपा सांसद के काफिले पर हमला किया गया और उसके दूसरे दिन सरेराह डॉक्टर दंपती की हत्या कर हत्यारे फरार हो गए. कानून व्यवस्था का फेल्योर कबूल करने के बजाय राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने ऐसी दलीलें दीं कि इस पर हंगामा होना तय है.

हर गलती सजा मांगती है

चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा डॉक्टर दंपती की हत्या की घटना का संबंध दो साल पहले की गई एक गलती से जुड़ा है. हर गलती अपनी सजा मांगती है. डॉक्टर दंपती की हत्या का मामला 2 वर्ष पहले सूर्या सिटी की घटना से जुड़ा हुआ है. सिर्फ भरतपुर में ही क्राइम नहीं बढ़ रहा है. पूरे देश में क्राइम बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा में भी अपराध हो रहे हैं.

डॉक्टर दंपती की 'पुरानी गलती'

डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि डॉक्टर दंपती को धमकियां मिल रही थी तो उन्हें पुलिस को सूचित करना चाहिए था. वक्त रहते उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जा सकती थी. डॉक्टर दंपति की हत्या करने वाले आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.

पढ़ें- Doctor Couple Murder : प्रेम त्रिकोण ने निगली चार लोगों की जिंदगी, जानिए कैसे एक डॉक्टर और भाई बन गए हत्यारे

आधी रात दौरे पर जाना रंजीता की गलती

डॉ सुभाष गर्ग ने भाजपा सांसद रंजीता कोली पर गुरुवार आधी रात को हुए हमले के मामले में भी विवादित बयान दिया. मंत्री ने रंजीता कोली के दौरे को गलती करार दिया. कहा कि उन्हें रात 11:55 बजे दौरे पर जाने से पहले कम से कम जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सूचित करना चाहिए था. ज्यादा नहीं तो संबंधित थाने के एसएचओ को तो सूचित करना ही चाहिए था.

सांसद रंजीता कोली की ही गलती

डॉ सुभाष घर के बयान के जवाब में सांसद रंजीता कोली ने कहा है कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाएं न कि मुझ पर. चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष घर के बयान के जवाब में सांसद रंजीता कोली ने कहा कि क्षेत्र की जनता मुझे जहां बुलाएगी मैं वहां जाऊंगी. निरीक्षण भी करूंगी. जो कमियां होंगी उन्हें उजागर भी करूंगी. इसलिए जिले में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाएं मुझ पर अंकुश न लगाएं.

Last Updated : May 29, 2021, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details