राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के एसएमएस और भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचकर राज्यमंत्री भजन लाल जाटव ने घायलों से कुशलक्षेम जाना - Bhajan Lal Jatav talked to injured

जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर बुधवार को पहरसर मोड़ के पास सड़क हादसे में 25 लोग घायल हो गए थ. गुरुवार को गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री भजन लाल जाटव ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल और भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों को कुशलक्षेम पूछा.

Bhajan Lal Jatav talked to injured, भजन लाल जाटव ने घायलों से कुशलक्षेम जाना
राज्यमंत्री भजन लाल जाटव ने घायलों से कुशलक्षेम जाना

By

Published : Feb 4, 2021, 11:12 PM IST

भरतपुर. जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर बुधवार को पहरसर मोड़ के पास सड़क हादसे में घायल हुए 25 लोगों से गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री भजन लाल जाटव ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल और भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचकर कुशलक्षेम पूछा. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुर्घटना में मृतक, गंभीर घायल व घायलों के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के लिए जिला कलेक्टर नथमल डिडेल को निर्देश दिए हैं.

राज्यमंत्री भजन लाल जाटव ने घायलों से कुशलक्षेम जाना

हादसे की जानकारी मिलते ही गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री भजन लाल जाटव जयपुर के एसएमएस अस्पताल पहुंचे और वहां भर्ती घायलों एवं उनके परिजनों से मिलकर हाल जानी. हादसे में मृतक महिला के परिजनों को ढांढस बंधाया. इसके बाद गुरुवार को राज्य मंत्री भजन लाल जाटव भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचे और यहां भर्ती घायलों को दिए जा रहे उपचार के बारे में चिकित्सा अधिकारियों से जानकारी ली.

पढ़ें:बजट से पहले सीएम अशोक गहलोत ने खोला राहत का पिटारा, बेरोजगारों को दिया ये खास तोहफा...

साथ ही उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए. राज्यमंत्री भजन लाल जाटव ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतक के परिजनों को 1 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 50 -50 हजार रुपए और अन्य घायलों को 25- 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के लिए जिला कलेक्टर नथमल डिडेल को निर्देश दिए हैं.

बता दें कि बुधवार को नेशनल हाईवे-21 पर पहरसर मोड़ के पास टैंकर और पिकअप की भिड़ंत में 23 महिलाएं और दो पुरुष घायल हो गए थे. जबकि गांव परसवारा निवासी रौता देवी पत्नी श्री राम जाटव की दुर्घटना में मौत हो गई थी. गंभीर रूप से घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि अन्य घायलों का भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details