भरतपुर.चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सोमवार को भरतपुर के जनाना अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान जनाना अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने के संंबंध में स्थितियों को समझा और कहा कि जल्द ही अस्पतालों में सभी सुविधाएं मिलेंगी.
जनाना अस्पताल में बताया गया कि यहां ब्लड बैंक नहीं है. इस कारण प्रसूताओं के लिए ब्लड जिला आरबीएम अस्पताल से मंगवाना पड़ता है और इलाज में देरी हो जाती है. बता दें कि कुछ दिनों पहले मेडिकल कॉलेज की बैठक में चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने जल्द से जल्द जनाना अस्पताल में ब्लड बैंक स्थापित करने की बात कही थी.
भरतपुर में चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया जनाना अस्पताल का दौरा पढ़ें:कोटा: इंदौर से लौटी महिला समेत 2 कोरोना संक्रमित, अब कुल आंकड़ा 386
अस्पताल के दौरे के बाद डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि पूरे देश में कोरोना महामारी का संकट है. इस दौरान राजस्थान सरकार की प्राथमिकता बदलते वक्त में चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर बनाने की है. इसके तहत जनाना अस्पताल में आईसीयू, ब्लड बैंक और अल्ट्रा सोनोग्राफी की सुविधा जल्द उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके लिए जगह फाइनल कर दी गई है. इसके अलावा अस्पताल में स्टाफ की कमी सहित कुछ समस्याएं है, इसका भी जल्द से जल्द समाधान कर दिया जाएगा. इसके अलावा बड़े अस्पतालों में रेडियोलॉजिस्ट की सुविधा दी जा रही है. जल्द से जल्द भरतपुर में भी ये सुविधा दी जाएगी, जिससे मरीजों को इलाज के लिए बाहर ना भेजना पड़े.