भरतपुर. जिले में किसानों की अधिक पैदावार उठाने की मंशा खेतों को बीमार कर रही है. जिले का किसान ज्यादा फसल के चक्कर में लगातार सघन खेती कर रहा है, लेकिन खेतों में पर्याप्त मात्रा में माइक्रो न्यूटेंट यानी कि सूक्ष्म पोषक तत्व नहीं दे रहा है. जिसकी वजह से यहां के खेत लगातार 'बीमार' पड़ रहे हैं. यह चौंकाने वाला तथ्य कृषि विभाग की मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में बीते करीब पौने 3 साल के दौरान तैयार किए गए 'मृदा हेल्थ कार्ड' में सामने आया है.
पढ़ें-स्पेशल रिपोर्ट: रासायनिक खेती से तौबा! घटती उर्वरक क्षमता से किसान परेशान
सघन खेती के कारण कमजोर हो रहे खेत
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक देशराज सिंह ने बताया कि जिले का किसान लगातार सघन खेती कर रहा है. वर्ष भर में किसान एक ही खेत में दो से तीन फसलें लेने की कोशिश करता है, लेकिन खेत में सूक्ष्म पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में नहीं दिए जा रहे. जिसकी वजह से लगातार खेत की मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी आ रही है और पैदावार भी घट रही है. संयुक्त निदेशक देशराज सिंह ने बताया मिट्टी के परीक्षण के बाद जिस जमीन में जिस किसी पोषक तत्व की कमी पाई जाती है. उस किसान को उसके खेत में उसी से संबंधित उर्वरक देने की सलाह दी जाती है.