भरतपुर.मेवात इलाके के मेव समाज के लोगों ने नगर से कांग्रेस विधायक वाजिव अली पर अवैध खनन को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकियों और लीज धारकों से अवैध वसूली करने सहित कई आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया. उन्होंने ज्ञापन के जरिए सीएम गहलोत से सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रहे विधायक को रोकने की मांग की. साथ ही 15 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी.
विरोध प्रदर्शन कर रहे मेवात समाज के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक वाजिव अली द्वारा सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है और गरीब व्यक्तियों को आवास योजना के तहत बनने वाले मकानों के कार्यों को रोका जा रहा है. इसके अलावा नगर विधानसभा इलाके में कार्यरत पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी विधायक के निर्देशानुसार अवैध व गलत तरीके से कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग कर रहे हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है.