भरतपुर.जिला नगर निगम में सोमवार को आगामी वित्तीय साल के बजट को लेकर बैठक आयोजित हुई. बजट बैठक की शुरुआत होते ही भाजपा पार्षदों ने पहले शहर की समस्याओं पर चर्चा करने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. शहर में सीवरेज लाइन डलने के कारण शहर की सड़कों की खुदाई का मुद्दा भी सदन में गरमाया. इसके अलावा सभी पार्षदों ने मेयर के सामने अपनी-अपनी समस्याएं रखी और उसके बाद बजट पढ़कर सुनाया गया.
बजट में किन किन मुद्दों पर जताया गया एतराज-
- शहर में पार्क और शमशान के विकास
- पार्षदों को हर महीने मिलने वाले वेतन भत्ता बढ़ाने का मुद्दा
- वार्डों के आधार पर खेल कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाए
- गौशाला और आवारा गौवंश का मुद्दा
- नोह कचरा प्लांट और नगर निगम में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का मुद्दा
- शहर में बढ़ते मच्छरों का मुद्दा
- भीम राव आंबेडकर के नाम से पार्क बनवाने का मुद्दा
- वार्डों से मांस की दुकानें हटवाने का मुद्दा
- सफाई इंस्पेक्टर खाकी ड्रेस में रहेंगे
- मैरिज हॉल की सुरक्षा का मुद्दा