राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बच्चों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई बैठक - bharatpur news

शनिवार को भरतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई. ये बैठक आंगन संस्था और पुलिस के बीच हुई. बैठक के दौरान जिले में बाल सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई.

बाल सुरक्षा को लेकर बैठक, safety of children meeting
बाल सुरक्षा को लेकर बैठक

By

Published : Feb 1, 2020, 2:05 PM IST

भरतपुर.जिले में शनिवार को आंगन संस्था और पुलिस के बीच बाल सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित हुई. यह बैठक जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई. जिसमें आईजी लक्ष्मण गौड़, जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी सहित कई थानों के थानाधिकारी मौजूद रहे.

बच्चों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई बैठक

पढ़ें: पीएम की दो टूक : सीएए पर बचाव करने की जरूरत नहीं, आक्रामक रहें

बैठक के दौरान एसपी हैदर अली जैदी ने बताया कि इस संस्था के माध्यम से एक मुहिम शुरू की जा रही है. इसमें बच्चों को बताया जाएगा कि कैसे अपराधियों की पहचान कर सकते हैं और उस बारे में पुलिस को अवगत करवा सकें. इसके अलावा छोटी बच्चियों के साथ होने वाले आपराध में भी यह संस्था मदद करेगी. जिन बच्चियों के साथ अपराध हुए हैं, यह संस्था उनका रख रखाव करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details