भरतपुर.जिले के मंडी यार्डों में किसानों के कृषि जिंस की खुली नीलामी से बिक्री 15 अप्रैल से शुरू होगी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिक्री के दौरान मंडी यार्डों के सुचारू संचालन और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने समस्त उपखंड अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. साथ ही किसानों को मंडी में बिक्री के लिए आने से पहले हेल्पलाइन नंबर पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
किसानों को एक दिन पहले SMS से दी जाएगी सूचना
जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि किसानों को जिंस की बिक्री से संबंधित परेशानियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9783 110555 शुरू की गई है. किसानों को इस टोल फ्री नंबर पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच कॉल कर के अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिसके बाद मंडी में विक्रय के लिए अपने कृषि जिंस लाने की तारीख सहित सारी सूचना SMS से प्राप्त हो जाएगी. साथ ही निर्धारित तिथि से 1 दिन पहले शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक वॉइस कॉल से उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी सूचना दी जाएगी. वहीं मंडियों में किसानों के वाहनों को सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा.