राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना जागरूकता को लेकर मैराथन दौड़ का आयेाजन, सैकड़ों युवाओं ने लिया भाग

भरतपुर समेत प्रदेशभर में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. त्योहारी सीजन में दिनों दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे हैं.

marathon rally in bharatpur , bharatpur news
लोहागढ़ स्टेडियम से शुरू हुई इस दौड़ में काफी संख्या में युवाओं ने भाग लिया.

By

Published : Nov 21, 2020, 12:35 PM IST

भरतपुर. भरतपुर समेत प्रदेशभर में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. त्योहारी सीजन में दिनों दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे हैं. शनिवार को जिला प्रशासन और खेल अधिकारी द्बारा कोरोना जागरूकता अभियान को लेकर मैराथन दौड़ आयोजित की गई. लोहागढ़ स्टेडियम से शुरू हुई इस दौड़ में काफी संख्या में युवाओं ने भाग लिया.

लोहागढ़ स्टेडियम से शुरू हुई इस दौड़ में काफी संख्या में युवाओं ने भाग लिया.

यह भी पढ़ें:बाड़मेरः ACB ने रिटायर्ड RAS अधिकारी को 5 लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

इस दौरान जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि त्योहारी व शादी के सीजन में लोग काफी लापरवाह हुए हैं, जिससे एकाएक मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. हर व्यक्ति को कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करना होगा. जिला प्रशासन लगातार जनता को जागरूक करने में लगा हुआ है. कोरोना के खिलाफ जंग में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है. साथ ही भीड़ भाड़ वाले इलाकों से दूर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details