भरतपुर. भरतपुर समेत प्रदेशभर में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. त्योहारी सीजन में दिनों दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे हैं. शनिवार को जिला प्रशासन और खेल अधिकारी द्बारा कोरोना जागरूकता अभियान को लेकर मैराथन दौड़ आयोजित की गई. लोहागढ़ स्टेडियम से शुरू हुई इस दौड़ में काफी संख्या में युवाओं ने भाग लिया.
कोरोना जागरूकता को लेकर मैराथन दौड़ का आयेाजन, सैकड़ों युवाओं ने लिया भाग - rajasthan news
भरतपुर समेत प्रदेशभर में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. त्योहारी सीजन में दिनों दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:बाड़मेरः ACB ने रिटायर्ड RAS अधिकारी को 5 लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
इस दौरान जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि त्योहारी व शादी के सीजन में लोग काफी लापरवाह हुए हैं, जिससे एकाएक मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. हर व्यक्ति को कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करना होगा. जिला प्रशासन लगातार जनता को जागरूक करने में लगा हुआ है. कोरोना के खिलाफ जंग में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है. साथ ही भीड़ भाड़ वाले इलाकों से दूर रहे.