राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से करीब 20 लोग घायल - latest hindi news

भरतपुर में भरतपुर-बयाना मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हुए हैं. जिला आरबीएम पुलिस चौकी प्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि करीब 12 गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.

bharatpur news, ट्रैक्टर-ट्राली पलटी
भरतपुर में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली

By

Published : Feb 26, 2021, 1:12 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 1:24 PM IST

भरतपुर.जिले के उच्चैन थाना इलाके में भरतपुर-बयाना मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि रुदावल थाना इलाके के नदी गांव का रहने वाला एक परिवार सुखवाली गांव में रिश्तेदारी में हुई गमी में शामिल होने के बाद अपने गांव ट्रैक्टर ट्रॉली से लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया.

भरतपुर में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली

पढ़ें:चूरू: आग में झुलसी महिला का आरोप- पिता, भाई और मामा ने पेट्रोल डालकर जलाया

जिला आरबीएम पुलिस चौकी प्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से काफी लोग घायल हो गए हैं. इनमें से करीब 12 गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. इन सभी का जिला अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि सभी घायल रिश्तेदार के यहां एक गमी से लौट रहे थे. इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली अनियत्रित होकर पलट गई.

पढ़ें:पाली: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, पत्नी गंभीर घायल

पुलिस चौकी प्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि घायलों में कई महिलाएं भी शामिल हैं. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई थी. इस दौरान वहां सड़क किनारे जंगल में काम कर रहे लोगों को जब पता चला तो उन्होंने घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस के जरिए सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

Last Updated : Feb 26, 2021, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details