राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: बीच चौराहे पर व्यक्ति की दरांती से गला काट कर हत्या, आरोपी ने थाने में किया सरेंडर

भरतपुर में कुम्हा गांव के चौराहे पर एक व्यक्ति की दरांती से गला काट कर हत्या कर दी गई. आरोपी ने बचाने आई पत्नी, बेटे और एक रिश्तेदार पर भी दरांती से हमला कर दिया. मृतक की पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है. आरोपी ने खुद ही थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. अभी हत्या की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

murder in bharatpur,  bharatpur police
भरतपुर में दरांती से व्यक्ति की हत्या

By

Published : Nov 3, 2020, 11:10 PM IST

भरतपुर. जिले के सेवर थाना इलाके के गांव कुम्हा में देर शाम गांव के ही चौराहे पर एक आरोपी ने गांव के एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी हत्या करने के बाद हथियार लेकर सेवर थाने पहुंच गया. घटना के बाद मौके पर मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अभी शव का पोस्टमार्टम चल रहा है.

भरतपुर में दरांती से व्यक्ति की हत्या

क्या है पूरा मामला

मंगलवार शाम धनपाल अपने खेत से काम करके घर आ रहा था. तभी उसे रास्ते में गांव के मुकेश नाम के आदमी ने रोक लिया. धनपाल और मुकेश की किसी बात को लेकर पहले से ही कहासुनी चल रही थी. जिसके बाद दोनों में फिर से कहासुनी शुरू हो गई. जिसके बाद धनपाल ने पास के ही एक मकान से दरांती लेकर धनपाल पर हमला कर दिया.

पढ़ें:तीसरे दिन आंदोलन को शांत करने पहुंचे नीरज के. पवन, नौकरी के नियुक्ति पत्र लाने समेत दिए कई आश्वासन

हत्यारा खुद ही पहुंच गया थाने

इस घटना की खबर जैसे ही धनपाल के परिजनों को लगी तो वो मौके पर पहुंचे और धनपाल को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने धनपाल के पत्नी, उसके बेटे और एक रिश्तेदार पर भी दरांती से हमला कर दिया. जिसमें तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए. वारदात के बाद मुकेश हथियार लेकर सेवर थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

परिजनों का पुलिस पर लापरवाही का आरोप

वहीं, दूसरी तरफ धनपाल के परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी लेकिन वारदात के 2 घंटे बाद पुलिस पहुंची. जिसको लेकर धनपाल के परिजनों में काफी गुस्सा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया.

पत्नी की भी हालत नाजुक बनी हुई है

धनपाल की पत्नी जोलम की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है. अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आई है. ग्रामीण इस घटना को लेकर अलग-अलग वजह बता रहे हैं. पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि देर शाम को कुम्हा गांव मे हत्या की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे हैं. हत्या के मामले का खुलासा नहीं हो पाया है. आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details