राजस्थान

rajasthan

By

Published : Aug 24, 2021, 8:31 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 8:42 PM IST

ETV Bharat / city

मलखंब खिलाड़ियों को रेलवे, आयकर और डाक विभाग में मिल सकेगी स्पोर्ट्स कोटा से नौकरी... सरकार ने दी हरी झंडी

मलखंब खिलाड़ियों को रेल मंत्रालय, आयकर और डाक विभाग में स्पोर्ट्स कोटे से नौकरी करने का अवसर मिल सकेगा. इसके लिए सरकार की तरफ से भी मंजूरी मिल गई.

Mallakhamb players, मलखंब खिलाड़ी
मलखंब खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कोटा से मिलेगी नौकरी

भरतपुर.देश के मलखंब खिलाड़ियों के लिए खुश खबरी है. अब मलखंब खिलाड़ियों को रेल मंत्रालय, आयकर और डाक विभाग में नौकरी करने का अवसर मिल सकेगा. सरकार ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है. इन विभागों में अब स्पोर्ट्स कोटा के तहत मलखंब के खिलाड़ी आवेदन कर सकेंगे.

पढ़ेंःथम गया चुनावी शोर : पंचायत चुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार...अब डोर-टू-डोर प्रचार, पहले चरण में 6 जिलों में 26 अगस्त को सुबह 7:30 बजे से मतदान

राष्ट्रीय मलखंब एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश इंदौलिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले मल्लखंभ खेल को फिट इंडिया प्रोग्राम के तहत प्रमुख खेल बनाया. इसके बाद खेल मंत्री रहे किरण रिजिजू ने इसे खेलो इंडिया के तहत शामिल करते हुए खिलाड़ियों को भी सरकारी विभाग में तीसरे-चौथे कर्मचारी के पद पर नौकरी देने के लिए मोहर लगा दी.

अध्यक्ष रमेश इंदौलिया ने बताया कि संचार मंत्रालय डाक विभाग की ओर से10 जुलाई को स्पोर्ट्स कोटे के तहत पोस्टल असिस्टेंट के पद पर वैकेंसी निकाली हैं. इसमें सूची में 64 खेलों में मल्लखंभ को 34वें नबर पर रखा गया है. इसके अलावा रेलवे मंत्रालय की ओर से रेलवे मेल सर्विस और मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए पोस्टल अकाउंट ऑफिस में भी स्पोर्ट्स कोटा के तहत मलखंब खिलाड़ियों के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं.

अब अगस्त माह में भी आयकर विभाग ने भी कश्मीर से केरल तक खिलाड़ियों के लिए ऑॅफिसर पद की वैकेंसी निकाली है. इन तीनों डिपार्टमेंट में अब मलखंब के खिलाड़ी आवेदन कर सकेंगे.

मल्लखंभ को लेकर बढ़ रहा क्रेज

जब से केंद्र एवं राज्य सरकार ने विभिन्न सरकारी विभागों में मलखंब खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स कोटा के तहत नौकरी के लिए हरी झंडी दिखाई है, तब से खिलाड़ियों का रुझान मल्लखंभ के लिए बढ़ने लगा है.

पढ़ें- न युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, न किसानों को ऋण माफी...गहलोत सरकार ने केवल धोखा दिया : पंचारिया

वर्तमान में भरतपुर जिले में करीब 700 बच्चे मल्लखंभ का अभ्यास कर रहे हैं. इसके लिए यहां मलखंब अकादमी सहित 10 स्थानों पर जिले भर में सेंटर चल रहे हैं, जहां कुशल प्रशिक्षकों की ओर से मल्लखंभ का खिलाड़ियों को अभ्यास कराया जा रहा है.

Last Updated : Aug 24, 2021, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details