भरतपुर. 'खेलो इंडिया' के तहत केंद्र सरकार ने सरकारी नौकरियों के स्पोर्ट्स कोटे में नए खेलों को शामिल किया है. 1 सितंबर को केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने 20 नए खेलों को शामिल करने का आदेश पारित किया था, जिसके बाद नौकरियों में स्पोर्ट कोटे की सूची 43 से बढ़कर 63 हो चुकी है. इससे अब सी स्तर के सरकारी पदों पर अच्छे खिलाड़ियों की सीधी भर्ती हो सकेगी. इन 20 खेलों में मलखंभ को भी शामिल किया गया है. ये खेल अभी तक शामिल नहीं किया था.
राजस्थान में मलखंभ खेल को लेकर युवाओं की रुचि बढ़ने की उम्मीद पढ़ें:बांसवाड़ा रोडवेज 7 सितंबर से शुरू करेगा बस सेवा, इन रूटों पर चलेंगी बसें
बता दें कि मलखंभ एक ऐसा खेल है जो प्राचीन समय से खेला जा रहा है. लेकिन इन दिनों युवा हमारे प्राचीन खेलों को भूल चुके हैं. वहीं, अब माना जा रहा है कि खेलो इंडिया के तहत मलखंभ को स्पोर्ट्स कोटे में जोड़ने के बाद युवाओं में मलखंभ के प्रति रुचि होगी और प्राचीन खेलों को बढ़ावा मिलेगा.
पढ़ें:एसएफएफ जांबाजों को पहचान दिलाने की उठी मांग, जानिए क्यों है चर्चा
मलखंभ फेडरेशन के प्रेसिडेंट रमेश इंदोलिया ने कहा कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद अब सरकारी नौकरियों में मलखंभ के खिलाड़ी भी अपनी किस्मत आजमा सकेंगे, जिससे मलखंभ जैसे प्राचीन खेलों में भी युवाओं की रुचि बढ़ेगी. भरतपुर में मलखंभ एकेडमी का उद्घाटन किया गया है. अभी तक एकेडमी में 400 बच्चों के फॉर्म आए हैं, जिसमें से 100 बच्चों का चयन किया गया है. एकेडमी में सरकार की तरफ से बच्चों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा.