भरतपुर.शहर में लॉकडाउन के दौरान शुक्रवार को सेल्स टैक्स विभाग ने चार व्यापारियों की फर्मों पर छापेमारी की, ये चारों धूम्रपान के व्यापारी थे. सेल्स टैक्स विभाग की चारों टीमों ने एक साथ चार फर्मों पर कार्रवाई की. क्योंकि लॉकडाउन में सबसे ज्यादा गुटखा, सिगरेट की कालाबाजारी हुई थी. इसके बारे में कई दिनों से सेल्स टैक्स को शिकायत भी मिल रही थी.
दरअसल, लॉकडाउन में सबसे ज्यादा कालाबाजारी धूम्रपान की हुई थी. हर समान का दाम पांच गुना बढ़ा कर बेचा जा रहा था, जिसके कारण धूम्रपान वाले व्यापारियों ने मोटा मुनाफा कमाया और अचानक सेल्स टैक्स की टीम सबसे पहले शहर के चौबुर्जा पर पहुंची और गड़रमल नाम की फार्म पर छापा मारा. उसके यहां से एक लैपटॉप और जरूरी कागजात जब्त किए. इसके अलावा कृष्णा ट्रेंडिंग कंपनी फार्म पर सेल्स टैक्स की दूसरी टीम ने छापा मारा और जरूरी कागजात जब्त किए. साथ ही व्यापारी से पूछताछ भी की गई. तीसरी जगह एमजे ट्रेडर्स के फर्म पर सेल्स टैक्स की तीसरी टीम पहुंची और कागजात जब्त किए. चौथी जगह सेल्स टैक्स की टीम ने नई मंडी में एक व्यापारी की फर्म पर पहुंची.
यह भी पढ़ेंःभरतपुर: जांच लैबोरेटरी से गायब हुए 12 कोरोना सैंपल, स्वास्थय विभाग में हड़कंप
इसके अलावा करोली में बीड़ी व्यवसाई के यहां भी सेल्स टैक्स की कार्रवाई हुई. सेल्स टैक्स टीमों ने सभी व्यापारियों के घरों को भी खंगाला, ताकि जो कुछ जरूरी कागजात व्यापारियों ने घरों में छुपा रखा हो वो सामने आ सके. सेल्स टैक्स को इन व्यापारियों की काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी. क्योंकि लॉकडाउन में इन सभी व्यापारियों ने मोटा मुनाफा कमाया, जिसके बाद सेल्स टैक्स ने शिकायत मिलने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की. अब कागजात चेक होने के बाद ही पूरा मामला सामने आ पाएगा कि किस व्यापारी ने कितने का घोटाला किया है.
राजसमंद में गुटखा व्यवसायी के फर्मों पर छापा
राजसमंद के नाथद्वारा में बस स्टैंड स्थित बड़े तम्बाकू व्यवसायी ठाकुरदास सुगनीचन्द भाटिया से सम्बंधित 5 फर्मों पर शुक्रवार को जीएसटी डिपार्टमेंट ने सर्वे की कार्रवाई करते हुए सभी फर्मों के खरीद और बिक्री के दस्तावेज व सीपीयू को जब्त किया.
सात घण्टे लंबी चली कार्रवाई के दौरान विभाग के डिप्टी कमिश्नर के साथ आए अधिकारियों, कर्मचारियों ने इस दौरान दुकान के अलावा सभी फर्मों के मालिकों के मकानों, गोदामों, अन्य दुकानों पर भी छानबीन की. सूचना के आधार पर व्यवसायी के नाम रजिस्टर नेशन हाइवे स्थित ढ़ाबे पर खड़े एक ट्रक से तम्बाकू उत्पाद के कार्टून भी जब्त किए.