राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान सरकार की कोरोना के आंकड़े छुपाने की कोई मंशा नहीं: महेश जोशी

भरतपुर दौरे पर आए प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने कोरोना के आंकड़े छुपाने के मामले में बयान दिया है. महेश जोशी ने कहा कि राजस्थान सरकार की तथ्य छुपाने की कोई मंशा नहीं है. यदि किसी ने इस तरह का बयान दिया है तो उसकी जांच कराई जाएगी. राजस्थान सरकार की पहली प्राथमिकता प्रदेशवासियों और मानवता की सेवा करना है.

mahesh joshi, rajasthan government hide corona figures
राजस्थान सरकार की कोरोना के आंकड़े छुपाने की कोई मंशा नहीं: महेश जोशी

By

Published : May 25, 2021, 8:21 PM IST

भरतपुर. मुख्य सचेतक और भरतपुर प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने कोरोना के आंकड़े छुपाने के मामले में बयान दिया है. महेश जोशी ने कहा कि राजस्थान सरकार की तथ्य छुपाने की कोई मंशा नहीं है. यदि किसी ने इस तरह का बयान दिया है तो उसकी जांच कराई जाएगी. राजस्थान सरकार की पहली प्राथमिकता प्रदेशवासियों और मानवता की सेवा करना है.

पढे़ं: भरतपुर के इस डॉक्टर ने कोरोना के आंकड़ों को लेकर बताई ये बात तो सांसद ने घेरा राज्य सरकार को, वीडियो वायरल

भरतपुर दौरे पर आए प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने कहा कि मैं भरतपुर और प्रदेश की जनता को आश्वस्त कर देना चाहता हूं कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनता से कोई भी बात छुपाने की कोई मंशा नहीं है. बल्कि हम तो इस बात के पक्षधर हैं कि सच्चाई सामने आनी चाहिए, जिससे समस्या के समाधान में आसानी रहे.

राजस्थान में कोरोना के आंकड़े छिपाने का आरोप

महेश जोशी ने कहा कि सरकार की तरफ से ऐसे कोई निर्देश नहीं है कि कोरोना की जांच कम की जाए. बल्कि परिस्थिति और क्षमता के अनुसार ज्यादा से ज्यादा जांच करना सरकार का लक्ष्य है. अधिक से अधिक लोगों की सेवा करना सरकार का ध्येय है. कोरोना जांच को लेकर चिकित्सक के बयान की जांच कराई जा रही है. उसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि सोमवार को नदबई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान सांसद रंजीता कोली के सामने वहां के चिकित्सक डॉ. पवन गुप्ता ने उच्च अधिकारियों द्वारा कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े बढ़ाने और कम करने को लेकर निर्देश देने की बात कही थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details