भरतपुर. मैंने मेरी बेटियों की परवरिश, शिक्षा और खेलों पर अच्छे से ध्यान दिया. यही वजह है कि आज मुझे मेरी बेटियों की वजह से ही पूरी दुनिया में पहचान मिली है. मेरी देशभर के प्रत्येक माता-पिता से अपील है कि वो अपने बेटों की तरह ही बेटियों की परवरिश, शिक्षा और खेलों पर ध्यान दें उनकी बेटियां भी उनका नाम रोशन करेंगी.
भरतपुर में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय पुरुष और महिला कुश्ती प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में पहुंचे अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट गीता फोगाट के पिता महावीर सिंह फोगाट ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत की. इस दौरान महावीर सिंह फोगाट ने ईटीवी भारत के माध्यम से राजस्थान सरकार से एक अपील भी की.
पढ़ें-सिरोही में बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग, दोनों हुए गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय मेडल लाएंगी
महावीर सिंह फोगाट ने कहा कि भरतपुर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में महिला पहलवानों का प्रदर्शन काफी अच्छा है. इन्हें देखकर लगता है कि जल्द ही राजस्थान की महिला पहलवान भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छी पहचान बनाएंगी और पदक लेकर आएंगी. राजस्थान में वो दिन दूर नहीं जब यहां की महिला पहलवान भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल लेकर आएंगी.
राजस्थान सरकार से अपील
महावीर सिंह फोगाट ने ईटीवी भारत के माध्यम से राजस्थान सरकार से अपील करते हुए कहा कि राजस्थान में अच्छी महिला खिलाड़ी तैयार हो रही हैं लेकिन कई जगह पर मैट की समस्या सामने आ रही है. ऐसे में उन्होंने राजस्थान सरकार से अपील करते हुए कहा कि जहां जहां अच्छी महिला खिलाड़ी हैं वहां वहां राजस्थान सरकार उनको मैट उपलब्ध कराएं, जिससे कि वो महिला पहलवान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाकर मेडल जीत कर लाएं और देश का नाम रोशन करें.