भरतपुर. कोरोना संक्रमण के बाद महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय (Maharaja Surajmal Brij University) स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षाएं 18 अगस्त से आयोजित कर सकता है. इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और जल्द ही परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी जरूरी तैयारियां कर ली हैं और परीक्षा केंद्रों को भी निर्देश जारी कर दिए हैं.
पढ़ें- कॉलेज में दाखिले की जंग, सीटों के मुकाबले ज्यादा हैं प्रवेशार्थी, क्या प्रवेश परीक्षा से बनेगी बात?
महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक द्वितीय एवं अंतिम वर्ष स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 18 अगस्त से आयोजित करने की संभावना है. परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षाएं 16, 17 और 18 अगस्त में से किसी एक तारीख को शुरू कर दी जाएंगी. एक-दो दिन में परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया जाएगा.
बृज विश्वविद्यालय की स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा 18 अगस्त से 73 केंद्रों पर होगी परीक्षा
डॉ. अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि भरतपुर और धौलपुर के परीक्षार्थियों के लिए 73 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर स्नातक एवं स्नातकोत्तर के करीब 36 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे. हालांकि आगामी पंचायती राज चुनावों को देखते हुए इनमें से कुछ परीक्षा केंद्रों में फेरबदल किया जा सकता है. जल्द ही परीक्षा केंद्रों की भी अंतिम सूची तैयार कर ली जाएगी.
पांडेय ने बताया कि परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए सभी परीक्षा केंद्रों को निर्देशित कर दिया गया है. साथ ही गाइडलाइन की पालना के लिए विश्वविद्यालय की सेफ केंपस टास्क फोर्स भी पूरी मॉनिटरिंग करेगी. विद्यार्थियों को मास्क लगाकर परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा. बिना मास्क परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही परीक्षार्थियों के वैक्सीनेशन के लिए भी जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग और परीक्षा केंद्रों को पत्र भेज दिया गया है.