भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा 17 अगस्त से आयोजित की जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया. इस बार परीक्षार्थियों को 3 घंटे की अवधि में बिना किसी अंतराल के दो अलग-अलग प्रश्न पत्र हल करने होंगे.
वहीं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय की ओर से अभी परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार पांडे ने बताया कि स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 17 अगस्त से होंगी. उन्होंने बताया कि बीए तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 6 सितंबर तक आयोजित होंगी. जबकि, बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 25 अगस्त, बीकॉम तृतीय वर्ष व बीसीए तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 20 अगस्त तक आयोजित होंगी.