भरतपुर. इंद्र कुमार दत्ता ने (Rajasthan Wrestling Federation President Inder Kumar Dutta) बताया कि राजस्थान में आज भी महिला पहलवानों को वो सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, जो हरियाणा और पंजाब की पहलवानों को मिलती हैं. हरियाणा के गांव-गांव में मैट और दंगल की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन राजस्थान में अभी (Facilities for Women Wrestler in Rajasthan) महिला पहलवानों के लिए उस स्तर की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
हरियाणा में महिला पहलवानों के लिए अलग से दंगल हैं, जो कि अंतरराष्ट्रीयस्तर की सुविधाओं से युक्त हैं. इसी तर्ज पर राजस्थान में भी महिलाओं के लिए अलग से दंगल विकसित करने की जरूरत है, जहां पर महिला पहलवान पूरी एकाग्रता के साथ मेहनत कर सकें. इंद्र कुमार दत्ता ने (Rajasthan Wrestling Association Latest News) बताया कि राजस्थान में सुविधाओं के अभाव के कारण ही राजस्थान की महिला पहलवान वो मुकाम हासिल नहीं कर पा रहीं, जो अन्य राज्यों की महिला पहलवान हासिल कर रही हैं.
सरकार और समाज को करनी होगी मदद...
इंद्र कुमार दत्ता ने कहा कि राजस्थान में यदि महिला पहलवानों को बढ़ावा देना है तो इसके लिए राजस्थान सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं विकसित करनी होंगी. हरियाणा में आज भी यह परंपरा है कि यदि कोई महिला पहलवान कुश्ती जीतकर आती है तो उसका गांव-गांव में स्वागत किया जाता है और उसके प्रोत्साहन और सुविधाओं के लिए लाखों रुपए की मदद की जाती है. लेकिन राजस्थान में यह परंपरा अभी भी नहीं है. इसलिए राजस्थान में महिला पहलवानों को बढ़ावा देने के लिए न केवल सरकार, बल्कि समाज को भी मदद के लिए आगे आना होगा.