राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दंगल में पहलवानों ने खूब लगाए दांव-पेंच, मोनू दिल्ली ने जीता 'लोहागढ़ केसरी' का खिताब - कुश्ती दंगल

भरतपुर में दो दिवसीय 39वें लोहागढ़ केसरी दंगल का आयोजन किया गया. जिसमें मोनू दिल्ली ने लोहागढ़ केसरी का खिताब जीता. इस दौरान राजस्थान समेत अन्य राज्यों के करीब 90 पहलवानों ने भाग लिया. यह समारोह हर साल होली के अवसर आयोजित किया जाता है.

लोहागढ़ केसरी दंगल आयोजित, Lohagad Kesari Dangal organised
लोहागढ़ केसरी दंगल आयोजित

By

Published : Mar 16, 2020, 12:09 PM IST

भरतपुर.जिला कुश्ती संघ की ओर से आयोजित दो दिवसीय 39वें लोहागढ़ केसरी दंगल के फाइनल मुकाबले में मोनू दिल्ली ने अशोक बांसरोली को पराजित कर 'लोहागढ़ केसरी' के खिताब पर कब्जा जमा लिया. दोनों के बीच में काफी रोचक मुकाबला रहा और मोनू दिल्ली 1 पॉइंट से विजयी घोषित हुआ.

लोहागढ़ केसरी दंगल आयोजित

वहीं, लोहागढ़ किशोर का खिताब भरतपुर के पहलवान विशाल ने अपने नाम किया. 2 दिन तक आयोजित हुए दंगल में राजस्थान समेत अन्य राज्यों के करीब 90 पहलवानों ने भाग लिया. दंगल के संयोजक चुन्नी कप्तान ने बताया कि कुश्ती दंगल में दिल्ली के छत्रसाल अखाड़े के पहलवान मोनू ने भरतपुर के अशोक बांसरोली को 1 पॉइंट से पराजित कर लोहागढ़ केसरी का खिताब जीता. अशोक बांसरोली गत वर्ष का विजेता था.

लोहागढ़ कुमार खिताबी कुश्ती में दिल्ली से श्रवण ने खिताब जीता और दिल्ली से सुशील दूसरे स्थान पर रहा. लोहागढ़ किशोर खिताबी मुकाबले में विशाल भरतपुर विजयी रहा और युवराज छोकरवाड़ा उपविजेता बना. लोहागढ़ बसंत कुश्ती में रवि दिल्ली और श्यामवीर ने खिताब जीता. इसमें मनदीप परमदरा दूसरे और भानू भूरी सिंह तीसरे स्थान पर रहे. समापन समारोह में मुख्य अतिथि उप महापौर गिरीश चौधरी और अध्यक्षता कर रहे चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने विजेता पहलवानों को गुर्ज, पट्टा और नकद राशि देकर सम्मानित किया.

पढ़ें:भारत में कोरोना : 112 हुई रोगियों की संख्या, 13 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर

गौरतलब है कि भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में हर वर्ष होली के अवसर पर लोहागढ़ केसरी दंगल आयोजित किया जाता है. जिसमें राजस्थान समेत अन्य राज्यों के दर्जनों पहलवान अपना दमखम आजमाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details