भरतपुर.पाकिस्तान से आए टिड्डी दल पूरे राजस्थान में लगातार हमला कर रहे हैं. इन टिड्डियों के दल से अब किसान काफी परेशन हो चुके है. टिड्डी के दल किसानों की मेहनत को पल भर में बर्बाद कर देते हैं और अब किसानों के लिए टिड्डी दल को लेकर चिंताएं और बढ़ गई है.
शहर में कोरोना संक्रमण के दौरान टिड्डी दल भी जिले के भुसावर और बयाना उपखण्ड में पहुंच गया है और किसानों की खरीफ फसल को तबाह करने में लगा हुआ है. किसानों को अपनी फसलों को बचाने के लिए टिड्डी दल का सामना करना ही पड़ेगा, बल्कि इसको लेकर प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है, क्योंकि अब प्रशासन को एक साथ दो संकटों का सामना करना पड़ेगा. एक तरफ कोरोना और दूसरी तरफ टिड्डी दल.
प्रशासन की चिंता हुई दोगुनी
कोरोना संकट बड़े पैमाने पर पूरे देश में फैल रहा है. वहीं, इस संकट के बीच अब टिड्डी दल का संकट भी आ गया है. जिसके चलते अब जिला प्रशासन की चिंता दोगुनी हो गई है, क्योंकि टिड्डी दल ने भरतपुर के ग्रामीण इलाकों को अपना निशाना बनाया है. यहां इन दिनों किसानों की खरीफ की फसल बड़ी होती जा रही है, लेकिन टिड्डी दल के प्रकोप ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
जानकारी के मुताबिक टिड्डी दल का आक्रमण जयपुर की तरफ से हुआ है. यहां सबसे पहले टिड्डी दल भुसावर इलाके में पहुंचा और फिर आगे बढ़ते-बढ़ते वो बयाना तक जा पहुंचा है, इसलिए प्रशासन दोनों ही जगहों पर निगरानी रखे हुए है.