भरतपुर.जिले के नगर तहसील में पिछले दिन थाने से फरार हुए एक मोटरसाइकिल चोर का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मोटरसाइकिल चोर के थाने से फरार होने के बाद स्थानीय लोगों ने थाने पर जमकर हंगामा किया था. जिसके बाद पुलिस को चोर के पकड़ने का समय भी दिया गया लेकिन अभी तक मोटरसाकिल चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर है और स्थानीय लोगों का आज जब गुस्सा फूटा और वो सड़क पर उतर आए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रैली निकाली.
दरअसल, नगर तहसील के अस्प्ताल 11 मार्च को एक युवक ने अस्प्ताल में खड़ी एक बाइक चोरी कर ली लेकिन वो मौजूद लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी पिटाई करते हुए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन दूसरे दिन आरोपी मोटरसाइकिल चोर थाने से फरार हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा और उन्होंने थाने पर जमकर हंगामा कर दिया और जल्द ही आरोपी चोर को गिरफ्तार करने की मांग की लेकिन अभी तक पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकामयाब रही.