भरतपुर. शहर में एक ही परिवार के दो पक्षों की लड़ाई का लाइव वीडियो सामने आया है. जहां एक ही परिवार के दो सगे भाइयों के बीच चल रही रंजिश को लेकर बुधवार सुबह दोनों पक्ष के लोग फिर से आमने-सामने हो गए.
दो पक्षों के बीच लाइव झगड़ा वहीं एक पक्ष में तो महिलाएं भी शामिल है. वह सभी अपनी छत्त पर चढ़कर दुसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ पथराव कर रहे है और लाठियों को लेकर एक दुसरे को ललकार रहे है. दोनों पक्षों के बीच हुए पथराव में कई लोगों को पत्थर लगने से वह लहूलुहान हो गए है, जैसे ही इस लाइव झगड़े के वीडियो का पता पुलिस अधिकारियों को चला तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से सम्बंधित थाना प्रभारी को मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए.
पढ़ेंः डीग में पंचायत चुनाव को लेकर एसपी ने ली सीएलजी मीटिंग, अतिसंवेदनशील बूथ केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के दिए निर्देश
जानकारी के अनुसार मामला चिकसाना थाना इलाके के गांव नाउ के नगला का है. जहां दो सगे भाई वृजेन्द्र सिंह और महावीर सिंह के परिजनों के बीच लम्बे समय से रंजिश चली आ रही थी और बुधवार को किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने सामने हो गए. जहां एक पक्ष ने छत्त पर चढ़कर लाठियों से हमला कर दिया.
इतना ही नहीं वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक पक्ष के लोग दुसरे पक्ष के घर पर किस तरफ पथराव के अलावा उनके सामान को नष्ट करने में लगे हुए है. वहीं इस झगड़े का जिस-जिस ग्रामीण ने अपने मोबाइल से विडियो बनाने की कोशिश कर रहा था तो पथराव करने वाले लोगों ने उनके मोबाइल को भी अपना निशाना बनाया और उनपर भी पत्थर फेंके.
पढ़ेंः भरतपुर: पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठ रहे सवाल को लेकर एसपी ने लोगों से की चर्चा
एएसपी मूल सिंह राणा ने बताया कि थाना चिकसाना के गांव नाउ का नगला का मामला है. जहां दो भाइयों के बीच झगड़ा हुआ है. इसलिए वहां पुलिस जाप्ता भेजा है. अभी तक पुलिस में कोई भी मामला दर्ज नहीं कराया गया है और शिकायत दर्ज होने पर पुलिस कार्रवाई करेगी.