भरतपुर.जब से देश में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन हुआ है, तब से मंगलवार को पहली बार भरतपुर में शराब की दुकानें खुली. शराब की दुकान खुलते ही भारी संख्या में भीड़ दुकानों की तरफ उमड़ पड़ी. लेकिन इस भीड़ का शराब के ठेकेदार जमकर फायदा उठा रहे है, क्योंकि दुकान मालिकों ने दुकानों पर कोई भी दामों की लिस्ट नहीं लगा रखी है. ऐसे में ठेकेदार मनमाने दाम वसूल रहे हैं.
हालांकि महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए हर शराब की दुकान पर दो आबकारी के कर्मचारियों को तैनात किया गया है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके. हर शराब की दुकान पर पहले ग्राहक की हाथों को सैनिटाइज किया जा रहा है, उसके बाद उसे सामान दिया जा रहा है. इसके अलावा राज्य सरकार के निर्देशों के बाद ठेकों पर शराब खरीदने वाले व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर भी नोट किया जा रहा है. लेकिन कुछ ठेकेदार ऐसे भी है जो बिना नियम कानून के शराब बेच रहे हैं.