भरतपुर.जिले के बयाना-हिंडौन मार्ग पर मंगलवार रात मालीपुरा के पास बाइक सहित एक डिस्कॉमकर्मी संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला. जिसे आसपास के ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भरतपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही लाइनमैन ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के मुताबिक बयान कस्बे का लाल बाग निवासी 28 वर्षीय त्रिलोकचंद कोली, नहरौली जीएसएस पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत था. जो मंगलवार रात करीब 9 बजे ड्यूटी पूरी कर बाइक से घर लौट रहा था. तभी मालीपुरा के पास अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बाइक से नीचे उतर कर सड़क के सहारे कराहते हुए लेट गया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे टेंपो की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन भरतपुर ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतक के जेब से पर्स और मोबाइल गायब मिले.