राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ब्रज महोत्सव में हुई लठमार होली, बारिश और तूफान के चलते नहीं निकली शोभायात्रा - Tourism Department

कामां क्षेत्र के लोगों की धार्मिक आस्था से जुड़ा ब्रज महोत्सव जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और कामां नगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवस तक आयोजित किया जाता है. जिसमें दूसरे दिन लट्ठमार होली का शुभारंभ हुआ.

भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, कामां न्यूज, bharatpur news, rajasthan news, kaman news, पर्यटन विभाग,  ब्रज महोत्सव, Tourism Department, Braj Festival
तेज बारिश के चलते शोभायात्रा निरस्त हुई

By

Published : Mar 7, 2020, 6:11 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले केकामां क्षेत्र में होने वाला दो दो दिवसीय ब्रज महोत्सव में दूसरे दिन लट्ठमार होली के शुभारंभ हुआ. लेकिन बाद में हुई तेज बारिश की वजह से शोभायात्रा को निरस्त कर दिया गया. बता दें कि रात में होने वाले कार्यक्रमों को भी रोका गया है.

तेज बारिश के चलते शोभायात्रा निरस्त हुई
अनिल राठौर संयुक्त निदेशक पर्यटन विभाग ने बताया कि दो दिवसीय ब्रज होली महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार दूसरे दिन सुबह मंदिर श्रीचंद्रमा जी, मदन मोहन जी सहित राधा वल्लभ जी मंदिर में दूध ,दही, लड्डू ,गुलाल और फूलों की होली खेली गई. पर्यटन विभाग के कलाकारों द्वारा होली गीतों पर प्रस्तुतियां दी गई. जिसमें कामां विधायक जाहिदा खान के पति पूर्व प्रधान जलीस खान, कामां नगर पालिका अध्यक्ष गीता शर्मा सहित क्षेत्र के अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे.

वहीं दोपहर को कस्बे के प्राचीन गोपीनाथजी मंदिर से झांकियों और बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने मंदिर गोपीनाथ जी के ठाकुर जी की आरती उतारकर किया. जिसके बाद मंदिर गोपीनाथजी पर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल में लठमार होली का भी आनंद लिया. जहां पालिका अध्यक्ष गीता शर्मा ने जिला कलेक्टर पर होली में लठ चलाएं, वहीं जिला कलेक्टर ने ढाल से अपना बचाव किया. जिसके कुछ देर बाद एक साथ तेज आंधी और तूफान हो जाने के कारण शोभायात्रा सहित रात्रि के कार्यक्रम निरस्त कर दिए.

बता दें कि बारिश और एक साथ गिरे ओलों के चलते लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिसके चलते जिला कलेक्टर ने सारे कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया. मंदिर गोपीनाथ जी पर कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोग लाल मीणा, डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत, थानाधिकारी धर्मेश दायमा, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हरीश चंद शर्मा सहित भारी तादाद में आमजन मौजूद रहे.

ब्रज उत्सव में नहीं देखे गए सैलानी

कामां क्षेत्र के ब्रज महोत्सव देखने के लिए देश विदेशों से सैलानी कामां आते थे, जो ब्रज महोत्सव का भरपूर आनंद उठाते थे. लेकिन इस बार ब्रज महोत्सव देखने के लिए सैलानी कामां नहीं पहुंचे. इस बारे में भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के चलते सैलानी नहीं आए हैं. जबकि सैलानियों को आने पर कोई किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया था. वहीं कोरोना वायरस पर उन्होंने कहा कि इसके लिए लोग सावधानी बरतें.

पढ़ें- कांकाणी हिरण शिकार : सलमान खान और राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई आज

वहीं जयपुर में कोरोना वायरस के डर की वजह से होली महोत्सव कार्यक्रम निरस्त करने के सवाल पर जिला कलेक्टर ने कहा कि भरतपुर जिले में ऐसा कोई कोरोना वायरस जैसी कोई बात नहीं है, केवल क्षेत्र के लोग जागरूकता रखें और सावधानी बरतें. यह ब्रिज की धरोहर है और यहां के स्थानीय लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है, इसलिए क्षेत्र का ब्रिज महोत्सव कराना जरूरी था. यहां स्थानीय लोग बृज महोत्सव का भरपूर आनंद लेते हैं.

कलेक्टर ने लिया लट्ठमार होली का आनंद

कामां ब्रज क्षेत्र की प्रसिद्ध लट्ठ मार होली का जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने भरपूर आनंद लिया. बता दें कि भरतपुर कलेक्टर नथमल डिडेल ने और नगर पालिका की अध्यक्ष गीता शर्मा ने जमकर होली खेली. इस दौरान गीता शर्मा ने कलेक्टर नथमल डिडेल पर लठ बरसाए. वहीं जिला कलेक्टर ने डाल से अपना बचाव किया. वहीं कलेक्टर और पालिका अध्यक्ष द्वारा खेली गई लट्ठमार होली की जमकर लोगों में सराहना की .

ABOUT THE AUTHOR

...view details