भरतपुर.दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. चुनाव को लेकर गहलोत के मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि 11 तारीख को रिजल्ट सामने आ जाएगा की कौन सी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी. साथ ही उन्होंने भापजा पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में भाजपा के मंसूबे कामयाब नही होंगे.
सुभाष गर्ग ने टिड्डी से होने वाले नुकसान को लेकर कहा कि राजस्थान में टिड्डियां एक बड़ी समस्या बन चुकी हैं. भारत सरकार के अधीन जो विभाग कार्य करता है, उनको समय रहते वित्तीय सहायता जारी कर देनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, बल्कि राजस्थान सरकार ने अपने कोष से टिड्डी प्रभावित इलाको के लिए 100 करोड़ की सहायता दी है, जिसका आंकलन भारत सरकार को भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ राजस्थान की समस्या नहीं, बल्कि पूरे भारत की समस्या है.