राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: शहीद नसूबेदार राजेंद्र गुर्जर को नम आंखों से दी अंतिम विदाई, सैनिकों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर - शहीद सूबेदार को गार्ड ऑफ ऑनर

भरतपुर में बुधवार को नम आखों से सूबेदार राजेंद्र गुर्जर को अंतिम विदाई दी गई. सैनिकों ने 3 राउंड फायर कर के शहीद सूबेदार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. वहीं राज्यमंत्री भजन लाल जाटव समेत तमाम नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित किए.

भरतपुर सूबेदार राजेंद्र गुर्जर को अंतिम विदाई, farewell to Bharatpur Subedar Rajendra Gurjar
भरतपुर सूबेदार राजेंद्र गुर्जर को अंतिम विदाई

By

Published : Dec 2, 2020, 8:31 PM IST

भरतपुर. अरुणाचल प्रदेश में वाहन दुर्घटना में जान गंवाने वाले जिले की वैर तहसील के गांव रायपुर निवासी सूबेदार राजेंद्र गुर्जर को बुधवार को सैकड़ों की भीड़ ने अंतिम विदाई दी. शहीद सूबेदार राजेंद्र सिंह गुर्जर की अंतिम यात्रा के दौरान गांव में सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी और गांव के हर व्यक्ति की आंखें नम थी. सूबेदार को राज्यमंत्री भजन लाल जाटव समेत तमाम नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित किए.

भरतपुर सूबेदार राजेंद्र गुर्जर को अंतिम विदाई

सूबेदार राजेंद्र गुर्जर 24 साल पहले सेना में भर्ती हुए जो कि 25 राजपूत बटालियन में सूबेदार पद पर कार्य थे. अरुणाचल प्रदेश में पर्वत की चोटी से वाहन गहरी खाई में गिर जाने से उनकी मृत्यु हो गई. बुधवार को जैसे ही सूबेदार राजेंद्र का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव रायपुर पहुंचा तो पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. शव के घर पहुंचते ही सभी लोग फूट-फूट कर रोने लगे.

परिजनों को सूबेदार के अंतिम दर्शन कराने के बाद गांव से अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. अंतिम यात्रा में भारत माता की जय और राजेंद्र सिंह अमर रहे के जानकारों से पूरा गांव गूंज उठा.

पढे़ं-बाड़मेर पुलिस अलर्ट, दो अवैध पिस्टल सहित हार्डकोर अपराधी को किया गिरफ्तार

सैनिकों ने 3 राउंड फायर कर के शहीद सूबेदार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. राज्यमंत्री भजन लाल जाटव, सांसद रंजीता कोली, जिला कलेक्टर नथमल डिडेल सहित कई जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और पूर्व सैनिकों ने पुष्प चक्र अर्पित कर सूबेदार को श्रद्धांजलि दी. सूबेदार राजेंद्र गुर्जर के परिवार में राहुल गुर्जर और सुखवेन्द्र गुर्जर दो पुत्र और मनीषा गुर्जर एक पुत्री है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details