भरतपुर. अरुणाचल प्रदेश में वाहन दुर्घटना में जान गंवाने वाले जिले की वैर तहसील के गांव रायपुर निवासी सूबेदार राजेंद्र गुर्जर को बुधवार को सैकड़ों की भीड़ ने अंतिम विदाई दी. शहीद सूबेदार राजेंद्र सिंह गुर्जर की अंतिम यात्रा के दौरान गांव में सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी और गांव के हर व्यक्ति की आंखें नम थी. सूबेदार को राज्यमंत्री भजन लाल जाटव समेत तमाम नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित किए.
सूबेदार राजेंद्र गुर्जर 24 साल पहले सेना में भर्ती हुए जो कि 25 राजपूत बटालियन में सूबेदार पद पर कार्य थे. अरुणाचल प्रदेश में पर्वत की चोटी से वाहन गहरी खाई में गिर जाने से उनकी मृत्यु हो गई. बुधवार को जैसे ही सूबेदार राजेंद्र का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव रायपुर पहुंचा तो पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. शव के घर पहुंचते ही सभी लोग फूट-फूट कर रोने लगे.