भरतपुर.नगर निगम चुनाव का आखिरी दिन था. मतदान के दौरान छिटपुट घटनाओं के अलावा मतदान शांतिपूर्ण रहा. जिले में कुल मिलाकर 65 वार्ड हैं. लेकिन, मतदान केवल 64 वार्डों में ही हुआ क्योंकि वार्ड नंबर 22 में कांग्रेस का निर्विरोध प्रत्याशी चुना गया.
छिटपुट घटनाओं के अलावा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ निकाय चुनाव इसके अलावा बाकी के 64 वार्डो में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा. संवेदनशील और अतिसंवेदन शील वार्डों का पुलिस के उच्च अधिकारियों ने कई बार निरिक्षण किया. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बाद भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. वार्ड नंबर 25 में फ़र्ज़ी मतदान को लेकर दो प्रत्याशी के समर्थक आपस में भीड़ गए और लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े.
पढ़ें:निकाय चुनाव 2019ः पुष्कर में शांतिपूर्ण चुनाव खत्म, मतदाताओं में दिखा उत्साह
इस दौरान 01 महिला और 03 व्यक्ति घायल हो गए. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने मामले को शांत करवाया और बूथ पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया. बता दें कि भरतपुर नगर निगम में कुल 69.98 प्रतिशत वोटिंग हुई. पिछली बार का प्रतिशत देखे तो अबकी बार कुल वोटिंग में करीब 05 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. बात करें रूपवास की तो रूपवास नगर पालिका में पहली बार पार्षद पद के लिए वोटिंग हुई, इसलिए वहां लोगों में वोटिंग के प्रति ज्यादा रुझान देखने को मिला. क्षेत्र में पांच बजे के बाद का वोटिंग प्रतिशत 87.30 प्रतिशत रहा. मतदान प्रक्रिया खत्म होंने के बाद सभी EVM मशीनों को पैक कर मतगड़ना स्थल पर सुरक्षित पंहुचा दिया गया है. अब सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 19 तारिख को होगा.