भरतपुर. जिले के डीग कस्बे में पर्यटन विभाग के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय 'डीग महोत्सव' का समापन शुक्रवार को हुआ. डीग महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम के दौरान नेहरू पार्क में रस्साकशी, दादा पोता दौड़ , मेहंदी , रंगोली और साफा बांध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. रंगोली प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने जैसी रंगोली बनाकर समाज को सन्देश दिया. प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय डीग और विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री विशवेंद्र सिंह के सुपुत्र कुंवर अनिरुद्ध सिंह रहे. उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे स्कूली बच्चों और प्रतिभागियों को शील्ड और प्रशस्ति- पत्र देकर पुरस्कृत किया. इसी कड़ी में उपखंड अधिकारी साधुराम जाट और पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिन में विभिन्न प्रतियोगिताओं से बच्चों के मनोबल में वृद्धि होगी और बच्चों में कार्य के प्रति सृजनशीलता का विकास पैदा होगा.