राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महिलाओं ने किया एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन, अतिक्रमण हटाने की मांग - प्रदर्शन

ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है जो पथवारी गांव के साइड तक पूर्ण हो चुका है. जिसके बाद पथवारी गांव में कुछ दबंग लोगों द्वारा परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण कर रखा है जिसे वह लोग हटा नहीं रहे हैं.

महिलाओं ने किया एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

By

Published : Jul 27, 2019, 9:40 PM IST

कामां (भरतपुर).गांव पथवारी की दर्जनों महिलाओं ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और दबंग लोगों द्वारा ब्रज चौरासी कोस मार्ग पर कर रखे अतिक्रमण को हटाने की मांग की है. जिस पर एसडीएम के आश्वासन के बाद महिलाएं शांत हुई.

महिलाओं ने किया एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है जो पथवारी गांव के साइड तक पूर्ण हो चुका है. जिसके बाद पथवारी गांव में कुछ दबंग लोगों द्वारा परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण कर रखा है जिसे वह लोग हटा नहीं रहे हैं. जबकि अन्य ग्रामीणों द्वारा स्वेच्छा से सड़क से अपने निर्माण कार्य हटा लिए हैं जिस वजह से पूरा रास्ता खुदा हुआ है. लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढें : 5 साल से पेड़ के नीचे शिक्षा ग्रहण कर रहे भीलवाड़ा में इस गांव के बच्चे, भवन निर्माण की जोह रहे बाट

कुछ दबंग लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण निर्माण कार्य रुक गया है, जिसे लेकर पूर्व में कई बार ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया. लेकिन फिर भी कोई उसका समाधान नहीं होने को लेकर आक्रोशित महिलाएं एसडीएम कार्यालय पहुंच गई.

उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया और अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्रवाई कराए जाने की मांग की जिस पर घंटों तक प्रदर्शन होने के बाद उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा ने महिलाओं को तीन दिन में अतिक्रमण हटाकर ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का निर्माण कार्य चालू कराने का आश्वासन दिया

वहीं ब्रज चौरासी कोस परियोजना के सहायक अभियंता आदेश कुमार ने बताया कि ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के रास्ते पर करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. जिन से अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार आग्रह कर चुके हैं लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा जिसके बारे में उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा को पत्र लिखकर पुलिस जाब्ते के साथ अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की गई है. जिसे निर्माण कार्य सुचारू रूप से किया जा सके और लोगों को व्यवधान उत्पन्न नहीं हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details