भरतपुर. भाजपा कार्यकर्ता कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना समेत पांचों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने पांचों आरोपियों को 1 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज (murder accused sent to judicial custody) दिया. वहीं पुलिस ने तलाशी के दौरान मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना के घर से 20 लाख रुपए और एक पिस्टल बरामद की है.
अधिवक्ता यशवंत सिंह ने बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप, विश्वेंद्र सिंह, राहुल, विजय पाल सिंह और प्रभाव सिंह को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। यहां से पांचों आरोपियों को 1 अक्टूबर तक के लिए जेल भेज दिया गया. उससे पहले पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना के घर पर तलाशी ली, जिसमें घर से 20 लाख रुपए और एक पिस्टल बरामद की. वहीं पुलिस अभी भी मामले में फरार चल रहे करीब 5 और आरोपियों की तलाश कर रही है.