राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कृपाल जघीना हत्याकांड: परिजनों ने आरोपियों को थाने में सुविधा उपलब्ध कराने का लगाया आरोप, जांच अधिकारी बदलने व सुरक्षा की मांग - भरतपुर में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

भाजपा कार्यकर्ता कृपाल जघीना हत्याकांड मामले में परिजनों ने बुधवार को एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में परिजनों ने पुलिस सुरक्षा मुुहैया करवाने की मांग की (Kripal Jaghina family demand Police security) है. ज्ञापन में मामले के जांच अधिकारी को बदलने की मांग भी की गई है. साथ ही आरोप लगाया गया है कि आरोपियों को पुलिस थाने में पूछताछ की बजाय सुविधाएं उपलब्‍ध करवाई जा रही हैं.

Kripal Jaghina family demand Police security along with changing investigation officer
कृपाल जघीना हत्याकांड: परिजनों ने आरोपियों को थाने में सुविधा उपलब्ध कराने का लगाया आरोप, जांच अधिकारी बदलने व सुरक्षा की मांग

By

Published : Sep 14, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 11:27 PM IST

भरतपुर. भाजपा कार्यकर्ता कृपाल जघीना हत्याकांड मामले में बुधवार को परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा. परिजनों का आरोप है कि गिरफ्तार किए गए 8 आरोपियों से थाने में सख्ती से पूछताछ की बजाय उन्हें सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं परिजनों ने एसपी से जांच अधिकारी बदलने और परिजनों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी की (Kripal Jaghina family demand Police security) है.

मृतक कृपाल के भाई सत्यवीर ने 10 बिंदुओं का एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह को सौंपा है. ज्ञापन में सत्यवीर ने आरोप लगाया है कि गिरफ्तार किए गए 8 आरोपियों से थाने में सख्ती से पूछताछ नहीं की जा रही है. उनका आरोप है कि आरोपियों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. साथ ही उन्होंने लिखा है कि आरोपी कुमार जीत और उसके पुत्र कुलदीप के खिलाफ उद्योग नगर थाने में पूर्व में प्रशासन की ओर से राजपाषा की कार्रवाई की गई थी. लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते अभी तक कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है.

कृपाल जघीना हत्याकांड: परिजनों ने आरोपियों को थाने में सुविधा उपलब्ध कराने का लगाया आरोप

पढ़ें:कृपाल जघीना हत्याकांड : मुख्य आरोपी कुलदीप समेत 5 गिरफ्तार, गोवा जाने के लिए निकले थे

उन्‍होंने आरोप लगाया है कि कुंवरजीत और उसके बेटे कुलदीप ने जमीनों के अवैध धंधे आदि से संपत्ति अर्जित की है. उन्‍होंने इसकी अविलंब जांच करा अवैध संपत्ति को सरकारी कब्‍जे में लेने की मांग की है. ज्ञापन में पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह से परिजनों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है. उनका कहना है कि अभी तक कई आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है, जिनसे परिजनों को खतरा है.

पढ़ें:कृपाल जघीना हत्याकांड के 5 आरोपियों को भारी जाप्ते के साथ पैदल कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस, 16 तक रिमांड पर

पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि परिजनों का ज्ञापन ले लिया है. उनकी ओर से जांच अधिकारी बदलने की मांग की गई है, जिस पर विचार किया जाएगा. साथ ही उनकी सभी मांगों का अध्ययन कर अनुसंधान में इसके अनुरूप कार्रवाई करेंगे. गौरतलब है कि 5 सितंबर को सतवीर सिंह ने पुलिस में मामला दर्ज करवा बताया था कि 4 सितंबर को भाजपा कार्यकर्ता कृपाल जघीना सर्किट हाउस से अपने वाहन से घर जा रहा था. इसी दौरान जघीना गेट पर षड्यंत्र के तहत कुलदीप, कुंवर, विजयपाल, हरपाल, प्रभाव, शेर सिंह, मौना, सुधांशु गौड़, कौशल, योगराज और 8-10 अन्य ने गोली मारकर कृपाल की हत्या कर दी थी.

Last Updated : Sep 14, 2022, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details