राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक जाहिदा खान ने मंदिर में खेली लठमार और पुष्प-गुलाल होली, सांप्रदायिक सौहार्द का दिया संदेश - Zahida khan played holi in temple

कामां विधायक जाहिदा खान ने गुरुवार को कामां के गोकुलचंद्रमाजी और मदन मोहन जी मंदिर में लठमार होली और पुष्प-गुलाल होली खेली. होली खेलकर जाहिदा खान ने सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश भी दिया.

Zahida khan played lathmar holi, Zahida khan played holi in temple
जाहिदा खान ने मंदिर में खेली होली

By

Published : Mar 25, 2021, 5:12 PM IST

भरतपुर. जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय ब्रज होली महोत्सव के तहत गुरुवार को कामां के गोकुलचंद्रमाजी और मदन मोहन जी मंदिर में कामां विधायक जाहिदा खान ने लठमार होली खेली. पूर्व प्रधान जलीस खान और विधायक जाहिदा खान ने मंदिर में पुष्प और गुलाल होली के साथ ही लोगों के साथ जमकर लठमार होली का लुत्फ उठाया. इस अवसर पर होली खेलकर विधायक जाहिदा खान ने सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश भी दिया.

जाहिदा खान ने मंदिर में खेली होली

पढ़ें- डीग के जल महलों में ब्रज महोत्सव का आयोजन, रंगीन फव्वारे और सांस्कृतिक कार्यक्रम बना आकर्षण का केंद्र

ब्रज होली महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को कामां के गोकुलचंद्रमाजी मंदिर और मदन मोहन मंदिर में गुलाल, पुष्प होली, दूध दही और लड्डू होली का आयोजन किया गया. इस समारोह में शामिल होने के लिए कामां विधायक जाहिदा खान और पूर्व प्रधान जलीस खान दोनों पहुंचे. दोनों ने समारोह के दौरान यहां मौजूद लोगों को गुलाल और अबीर लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी और सभी लोगों के साथ मिलकर लठमार होली खेलकर सांप्रदायिक सौहार्द्र का संदेश भी दिया.

महोत्सव के तहत दोपहर बाद गोपीनाथ मंदिर से बाजार में होते हुए राधाबल्लभ जी मंदिर तक लोक कलाकारों की ओर से विभिन्न विधाओं की प्रस्तुतियों के साथ बृज की प्रसिद्ध लठमार होली और अलबेली शोभायात्रा निकाली जाएगी.

पढ़ें- छोटी काशी में दिखा बरसाने की लट्ठमार होली का रंग, ग्वालों पर सखियों ने बरसाई लाठियां

इसके बाद शाम 7:30 बजे कोट ऊपर स्टेडियम पर भारतीय कला संस्थान की ओर से कृष्ण रासलीला का आयोजन होगा. गौरतलब है कि जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में भरतपुर शहर, डीग और कामां में 24 और 25 मार्च को दो दिवसीय बृज होली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत गुरुवार को कामां में लठमार होली आयोजित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details