राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जम्मू-कश्मीर में परिचालक की हत्या के मामले को लेकर विधायक ने सीएम से की विशेष सहायता राशि की मांग - Bharatpur Kaman MLA News

भरतपुर की कामां विधायक जाहिदा खान ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा परिचालक की गोली मारकर हत्या के मामले को लेकर शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की. विधायक ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पीड़ित के परिवार को पालन-पोषण के लिए विशेष सहायता राशि दी जाए.

जाहिदा खान ने सीएम गहलोत से की मुलाकात, Bharatpur Kaman MLA News

By

Published : Oct 26, 2019, 12:03 AM IST

भरतपुर.जिले की कामां विधायक जाहिदा खान ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा परिचालक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में शुक्रवार को सीएम गहलोत से मुलाकात की. उन्होंने सीएम से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया. विधायक ने मांग की है कि पीड़ित के परिवार को पालन-पोषण के लिए विशेष सहायता राशि दिलाई जाए.

कामां विधायक ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

विधायक जाहिदा खान ने बताया कि मेवात इलाके के लोग रोजगार नहीं मिलने के अभाव में दूसरे राज्यों में जाकर नौकरियां करते हैं. कुछ लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए जम्मू-कश्मीर जाते हैं. लेकिन अब वहां निर्दोष लोगों को आतंकियों की ओर से निशाना बनाया जा रहा है. इसको लेकर पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है. बता दें कि विगत 15 दिनों में आतंकियों की ओर से मेवात इलाके के 2 व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

पढ़ें- कश्मीर में ट्रक ड्राइवरों को आतंकी मार रहे हैं और केन्द्र सरकार हालात ठीक बता रही है : विश्वेन्द्र सिंह

जाहिदा खान ने सीएम से मांग की है कि पीड़ित के परिवार को पालन-पोषण के लिए विशेष सहायता राशि दिलाई जाए. बता दें कि विधायक ने अपनी मांग पत्र के जरिए बताया कि विगत दिनों कामां क्षेत्र के गांव उभाका के ट्रक चालक शरीफ खान की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसमें मृतक के परिवार को सहायता राशि के तौर पर राज्य सरकार से 2 लाख रुपए, केंद्र सरकार से 5 लाख रुपए तथा 50 हजार रुपए रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से उपलब्ध कराई गई थी. वहीं, विधायक ने भी अपनी निजी कोष से मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए की नगद आर्थिक सहायता राशि भेंट की थी. लेकिन अब दूसरी घटना कामां मेवात की गांव पापड़ा निवासी परिचालक जाहिद की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इसे लेकर विधायक जाहिदा खान ने मृतक के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से बच्चों की पढ़ाई, उनकी बच्चों की योग्यता के अनुसार नौकरी सहित जमीन आवंटन जैसी मांगों को लेकर मांग पत्र दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details