राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: बिजली चोरों के खिलाफ चला JVVNLA का डंडा, डीग में 77 लोगों पर लगाया 30 लाख का जुर्माना - निगम ने लगाया 30 लाख का जुर्माना

भरतपुर में इन दिनों जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एक्शन मोड में नजर आ रही है. इसके तहत डीग क्षेत्र में निगम की सतर्कता शाखा की 10 टीमों ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी करने वाले लोगों पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया.

बिजली चोरों की अब खैर नहीं, Electricity thieves are no longer good
बिजली चोरों की अब खैर नहीं

By

Published : Jul 10, 2020, 3:17 PM IST

भरतपुर. छीजत और घाटे से जूझ रहे जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल) ने जिले भर में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी के तहत डीग क्षेत्र में निगम की सतर्कता शाखा की 10 टीमों ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की. बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपए का जुर्माना किया. बता दें कि विभाग की ओर से जिलेभर में लगातार कार्रवाई की जा रही हैं.

बिजली चोरों की अब खैर नहीं

जेवीवीएनएल डीग के सहायक अभियंता अनुराग शर्मा ने बताया कि अधिशासी अभियंता विष्णुदत्त गोयल के निर्देशन में 10 टीमें गठित की गईं है. सभी टीमों ने डीग कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र में कार्रवाई की और 77 बिजली चोरी के मामले पकड़े. इन सभी के खिलाफ वीसीआर की कार्रवाई कर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया हैं.

इन गांवों में बिजली चोरी के मामले मिले

सहायक अभियंता अनुराग शर्मा ने बताया कि डीग क्षेत्र के जनूथर, टोडा, जीवनवास, खेड़ा, अऊ, कौंरेर, नगला मोती, गढ़ालपुर, श्योपुरा, कुचावटी, शीशवाड़ा, पान्होरी आदि गांवों में कार्रवाई की गई. शर्मा ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों को 7 दिन में जुर्माना राशि जमा करानी होगी. जो लोग निर्धारित समय में जुर्माना राशि जमा नहीं करेंगे उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी.

निगम ने लगाया 30 लाख का जुर्माना

पढ़ेंःजयपुर शहर के इस होटल से पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी बिजली चोरी

गौरतलब है कि भरतपुर जिले में लंबे समय से जयपुर विद्युत वितरण निगम घाटे में चल रहा है. लॉकडाउन के दौरान जिले में विद्युत घाटा 50 फीसदी से अधिक हो गया है. इतना ही नहीं बिजली चोरी करने वालों की वजह से जहां विभाग को राजस्व हानि उठानी पड़ रही थी, वहीं नियमित बिजली बिल भरने वाले लोगों को भी पूरी बिजली नहीं मिल पा रही थी, जिसकी वजह से नियमित उपभोक्ताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details