राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शिक्षक दंपती गए थे स्कूल, चोरों ने दिनदहाड़े घर से चुरा लिए 6 लाख रुपए के जेवरात और नगदी - Bharatpur Police News

भरतपुर में सोमवार को चोरों ने एक शिक्षक दंपती के घर से 6 लाख रुपए के जेवरात और नगदी की चोरी कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

theft case in bharatpur,  Bharatpur Police News
शिक्षक दंपती के घर में चोरी

By

Published : Jun 28, 2021, 10:39 PM IST

भरतपुर. शहर की रनजीत नगर कॉलोनी में सोमवार को चोरों ने दिनदहाड़े एक शिक्षक दंपती के घर को निशाना बनाकर करीब छह लाख रुपए के जेवरात और नगदी पार कर लिए. शिक्षक दंपती जब स्कूल से दोपहर बाद घर लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ था और जेवरात व नगदी गायब मिले. पीड़ित दंपती ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें- भरतपुरः गोपालगढ़ थानाधिकारी और रीडर डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

शहर की रनजीत कॉलोनी निवासी हेम सिंह व उनकी पत्नी मंजू फौजदार केंद्रीय विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. सुबह 8 बजे दोनों स्कूल गए थे. शिक्षक हेम सिंह के पिता बाजार चले गए और वहां से गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने चले गए. पीछे से चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जब शिक्षक दंपती दोपहर बाद घर आए तो घर के अंदर का ताला टूटा मिला.

शिक्षक दंपती के घर में चोरी

शिक्षक हेम सिंह ने बताया कि चोर घर में से दो सोने की चेन, अंगूठी आदि करीब 6 लाख रुपए कीमत का जेवरात चुरा ले गए. साथ ही 37 हजार रुपए की नगदी भी ले गए. सूचना पाकर कोतवाली थाना पुलिस टीम, एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए. कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चोरों का सुराग लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details