भरतपुर.भारत सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत संचालित कायाकल्प योजना के तहत गुरुवार को भरतपुर के जनाना अस्पताल का निरीक्षण किया गया. जनाना अस्पताल में मूल्यांकन टीम ने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. यहां करौली से आई चिकित्सकों की टीम ने ऑपरेशन थिएटर, शिशु वार्ड, प्रसूति वार्ड एवं अन्य चिकित्सा शाखाओं व सुविधाओं का निरीक्षण किया. अब टीम यहां की सुविधाओं के स्तर को देखते हुए अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजेगी, जिसके आधार पर जनाना अस्पताल को अंक दिए जाएंगे.
करौली के डॉ. दिनेश चंद्र गुप्ता के नेतृत्व में टीम गुरुवार सुबह भरतपुर के जनाना अस्पताल पहुंची और यहां पर ऑपरेशन थिएटर, आउटडोर, इनडोर वार्ड, एनआईसीयू में चिकित्सा सुविधाएं देखीं. टीम ने अस्पताल के वार्डों में पहुंचकर सफाई व्यवस्था देखी. मरीजों और तीमारदारों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी जुटाई. ओपीडी में चिकित्सकों की उपस्थिति एवं मरीजों की संख्या की जानकारी ली.