भरतपुर. जिले रेंज के डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के 5 लाख रुपए की रिश्वत के मामले में शनिवार को जयपुर एसीबी की टीम भरतपुर थाना पहुंची. जहां उद्योग नगर थानाधिकारी से पूरे मामले को लेकर पूछताछ की और उनके बयान भी दर्ज किए गए. एसीबी की टीम भरतपुर से जुड़े हर तार को खंगालने में जुटी हैं. क्योंकि इस मामले में कई सारे लोगों के नाम सामने आ रहें हैं.
वहीं एसीबी के एडिशनल एसपी पृथ्वी राज ने बताया कि फिलहाल भरतपुर थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश से अनुसंधान किया जा रहा है. इसके अलावा थाने के सभी रिकॉर्ड्स को भी खंगाला जा रहा है. वहीं इस मामले में डीआईजी लक्ष्मण गौड़ और उनके संत्री से भी पूछताछ की जाएगी. इसके अलावा भरतपुर से भी जो तार जुड़े हैं उसे भी एसीबी की टीम हर ऐंगल से खंगालेगी. बता दें कि इस मामले में डीआईजी लक्ष्मण गौड़ को देर रात एपीओ (APO) कर दिया गया है.